दो बड़ी आईटी कंपनियों पर प्राधिकरण ने ठोका जुरमाना, सड़क पर फैला रखा था कूड़ा

नोएडा : दो बड़ी आईटी कंपनियों पर प्राधिकरण ने ठोका जुरमाना, सड़क पर फैला रखा था कूड़ा

दो बड़ी आईटी कंपनियों पर प्राधिकरण ने ठोका जुरमाना, सड़क पर फैला रखा था कूड़ा

Tricity Today | दो बड़ी आईटी कंपनियों पर प्राधिकरण ने ठोका जुरमाना

नोएडा विकास प्राधिकरण शहर में स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन को लेकर सख्त है। लगातार बाजारो सेक्टरों और कंपनियों के आसपास जांच पड़ताल की जा रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को भी प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट 2016 के नियमों का पालन नहीं करने पर सोमवार को नोएडा प्राधिकरण ने दो संस्थानों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इन संस्थानों में गीला-सूखे कूड़े का निस्तारण नहीं होने के अलावा और भी कमियां पाईं गई थीं।

नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश ने बताया कि अधिक कूड़ा उत्पादकों को अपने परिसर में गीले एवं सूखे कूड़े की प्रोसेसिंग करना अनिवार्य है। इसको लेकर लगातार अभियान भी चलाय जा रहा है। इसके बावजूद संस्थानों में यह कमियां देखने को मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को सेक्टर-63 के ए ब्लॉक स्थित क्लाउड एनालोजी कंपनी में सूखा व गीला कूड़ा मिक्स पाया गया। कंपनी को पहले भी अवगत कराने के बावजूद कूड़े को न तो अलग-अलग किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। यही नहीं कूड़े को सामने सड़क की सेंट्रल वर्ज पर फेंका हुआ था। ऐसे में इस कंपनी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। ओएसडी ने बताया कि दूसरा मामला भी सेक्टर-63 के एच ब्लॉक का है। यहां पर प्रोहेस टेक्नोलॉजी कंपनी में भी गीला-सूखा कूड़ा मिक्स पाया गया। यहां कूड़ा अपने परिसर में ही रखकर गंदगी फैलाई हुई थी। ऐसे में इस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.