Tricity Today | Symbolic
Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की एक नई पहल से शहर के 30 हजार से अधिक फ्लैट खरीदारों को अपने घरों का मालिकाना हक मिलने की उम्मीद जगी है। प्राधिकरण ने 13 बिल्डरों को नोटिस जारी किया है, जिनके मामले राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) में चल रहे हैं। साथ ही प्राधिकरण ने एक शर्त रखी है कि यदि ये बिल्डर NCLT और अदालत से अपने मामले वापस लेते हैं, तो उनके बकाया का पुनर्निर्धारण किया जा सकता है। यह पुनर्निर्धारण नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत की सिफारिशों के अनुरूप होगा। इस कदम से फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो सकता है।