SBI समेत इन नौ ब्रांच पर लटकी तलवार, जानिए पूरा मामला 

नोएडा प्राधिकरण का बकायेदार बैंकों पर शिकंजा : SBI समेत इन नौ ब्रांच पर लटकी तलवार, जानिए पूरा मामला 

SBI समेत इन नौ ब्रांच पर लटकी तलवार, जानिए पूरा मामला 

Tricity Today | सीईओ डॉ. लोकेश एम

Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के नौ प्रमुख बैंकों को बकाया राशि का भुगतान न करने के कारण नोटिस जारी किया है। सीईओ डॉ. लोकेश एम के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में कई सरकारी और निजी बैंक शामिल हैं। प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल भुगतान नहीं किया गया तो इन बैंकों के साथ वित्तीय लेन-देन प्रतिबंधित किया जा सकता है।

नोएडा की शाखा शामिल
नोएडा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बार-बार मांग और ओटीएस (One Time Settlement) योजना का लाभ दिए जाने के बावजूद इन बैंकों द्वारा अनुज्ञा राशि का भुगतान नहीं किया गया है। नोटिस प्राप्त करने वाले बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (सेक्टर-2), केनरा बैंक की दो शाखाएं (सेक्टर-6 और सेक्टर-18), पंजाब नेशनल बैंक की तीन शाखाएं (फेज-II, सेक्टर-20 और सेक्टर-18), बैंक ऑफ बड़ौदा (सेक्टर-18), यूको बैंक (सेक्टर-3) और इंडियन बैंक की नोएडा शाखा शामिल हैं।

भुगतान के लिए आखिरी मौका : प्राधिकरण
अधिकारी ने बताया कि सभी बैंकों को पर्याप्त समय और अवसर दिया गया था। ओटीएस योजना के तहत विशेष छूट का प्रावधान भी किया गया था, लेकिन बैंकों की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। उनका कहना है कि नोटिस भेजकर बैंकों को भुगतान के लिए आखिरी मौका दिया जाएगा। यदि इस दौरान भी भुगतान नहीं किया गया तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि यह कार्रवाई बकाया वसूली अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत सभी बकायेदारों से धनराशि की वसूली की जा रही है। इसलिए यह कड़ा कदम उठाना पड़ा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.