नोएडा प्राधिकरण ने 55 महीनों में शहर पर खर्च किए 18,239 करोड़ रुपए, योगी सरकार आने के बाद मिली विकास में तेजी

खास खबर : नोएडा प्राधिकरण ने 55 महीनों में शहर पर खर्च किए 18,239 करोड़ रुपए, योगी सरकार आने के बाद मिली विकास में तेजी

नोएडा प्राधिकरण ने 55 महीनों में शहर पर खर्च किए 18,239 करोड़ रुपए, योगी सरकार आने के बाद मिली विकास में तेजी

Tricity Today | Noida Gate

Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने शहर के विकास के लिए बहुत सी परियोजनायें बनाई हैं। इनमें से कुछ परियोजनायें का लोकार्पण, कुछ परियोजनायें प्रगतिरत और कुछ प्रस्तावित परियोजनायें हैं। इन परियोजनाओं पर नोएडा प्राधिकरण में 18239 करोड़ रुपए खर्च करे हैं। नोएडा प्राधिकरण हर तरह से शहर को विकसित करने के लिए पूर्ण प्रयास कर रहा है। इन सभी परियोजनायें से लोगों को काफी लाभ और सहूलियत मिलेगी। 

13721 करोड रुपए की परियोजनायें का लोकार्पण 
नोएडा प्राधिकरण 13721 रोड रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण कर चुका है प्राधिकरण ने 8467 करोड़ रुपए की मैट्रो परियोजनायें, जिनमें 5503 करोड़ रुपए की नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो, 997 करोड़ रुपए की बॉटेनिकल गार्डन-कालिंदी कुंज मेट्रो, 1987 करोड़ की लागत से सैक्टर-32 से सैक्टर-62 ब्लूलाइन ऐक्सटेंशन मेट्रो परियोजना का निर्माण कराया गया है। 

अप्रैल 2017 से अब तक 3062 करोड़ रुपए की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण हो चुका है जिनमें 1074 करोड़ रुपए की लागत से 12653 कारों की क्षमता की मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण, 620 करोड़ रुपए की लागत से एक एलिवेटेड रोड और दो स्थानों पर पुलों का निर्माण, 474 करोड़ रुपए की लागत से दो विद्युत सब स्टेशन और विद्युत लाईन का निर्माण, 344 करोड़ रुपए की लागत से 240 बेड जिला चिकित्सालय और कोविड हॉस्पिटल का निर्माण, 161 करोड़ रुपए की लागत से 3 स्थानों पर अण्डरपासों का निर्माण, 189 करोड़ रुपए की लागत से इन्डोर स्टेडियम और शूटिंग रेंज का निर्माण और शिल्प हाट का निर्माण, 82 करोड़ रुपए की लागत से शहीद भगत सिंह पार्क, बायोडायवर्सिटी पार्क, औषधी पार्क का निर्माण, 56 करोड़ रुपए की लागत से कमान्ड कन्ट्रोल सेन्टर और ट्रैफिक पार्क (पुलिस आयुक्त कार्यालय) का निर्माण, 8 करोड़ रुपए की लागत से 2 स्थलों पर लाईट एण्ड साउण्ड शो आदि महत्वपूर्ण परियोजनायें पूर्ण कराकर लोकार्पित की गई हैं। 

इसके अतिरिक्त 2192 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण, नाली निर्माण, पथ-प्रकाश, विद्युतीकरण, जल और सीवर, उद्यानीकरण और यातायात सम्बन्धी कुल 2107 नग कार्य पूर्ण कराये गये हैं। 

3393 करोड़ रुपए की प्रगतिरत परियोजनायें 
अभी नोएडा प्राधिकरण  3393 करोड़ रुपए की लागत  की विभिन्न परियोजनायें प्रगतिरत है। जिनमें सैक्टर-82 सिटी बस टर्मिनल का निर्माण, एक्सप्रेस-वे की रिसर्फेसिंग, कोण्डली अण्डरपास का निर्माण, गौवंश आश्रय स्थल, दो नये एस.टी.पी.50 क्यूसेक गंगाजल परियोजना, दो अण्डरपासों का निर्माण, आई.टी.एम.एस. परियोजना, दो एलिवेटेड रोड एवं एक फ्लाईओवर का निर्माण, हैबिटेट सेन्टर, गोल्फ कोर्स, प्रवेश द्वार आदि का निर्माण आदि सम्मिलित हैं। जो कि निकट भविष्य में पूर्ण कर जनमानस को समर्पित की जायेंगी। 

1125 करोड़ रुपए की प्रस्तावित परियोजना 
1125 करोड़ रुपए की लागत से एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कराया जाना है। उपरोक्तानुसार नौएडा प्राधिकरण द्वारा अप्रैल 2017 से अब 13721 करोड़ रुपए की परियोजनायें पूर्ण हो चुकी हैं, 3393 करोड़ रुपए की परियोजनायें प्रगतिरत हैं और 1125 करोड़ रुपए की परियोजनायें प्रस्तावित है। जो कि शीघ्र ही प्रारम्भ की जानी है। इस प्रकार पूर्ण किये गये, प्रगतिरत, प्रस्तावित आदि कार्यों की लागत 18,239 करोड़ रुपए आती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.