Noida News : गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने एक सराहनीय पहल की है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. के निर्देश पर सेक्टर-5 स्थित जल विभाग परिसर के बाहर मुख्य मार्ग पर एक जल प्याऊ की व्यवस्था की गई। जिसमें जल विभाग द्वारा आम जनता के लिए स्वच्छ और मीठे पानी का वितरण किया गया। इस आयोजन का स्थलीय निरीक्षण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री और महाप्रबंधक (जल) आरपी सिंह द्वारा किया गया।
10 विभिन्न स्थानों पर प्याऊ का आयोजन
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि गर्मी के मौसम में अत्यधिक तापमान को देखते हुए प्राधिकरण ने एक बड़ी योजना तैयार की है। इसके तहत नोएडा के 10 विभिन्न स्थानों पर प्याऊ का आयोजन किया जाएगा। यह व्यवस्था गर्मी के मौसम तक लगातार जारी रहेगी। इससे आम जनता को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
प्याऊ के स्थानों की सूची होगी जारी
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में इन प्याऊ के स्थानों की सूची जारी करेगा, ताकि लोग आसानी से इनका लाभ उठा सकें। साथ ही लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी तरह की अनियमितता या समस्या की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। इस तरह की पहल से न केवल लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि समुदाय में एकजुटता की भावना भी बढ़ेगी।