विकास की नई परिकल्पना का आगाज़, नोएडा प्राधिकरण ने शुरू किया 80 गांवों में सर्वेक्षण 

New Noida Master Plan : विकास की नई परिकल्पना का आगाज़, नोएडा प्राधिकरण ने शुरू किया 80 गांवों में सर्वेक्षण 

विकास की नई परिकल्पना का आगाज़, नोएडा प्राधिकरण ने शुरू किया 80 गांवों में सर्वेक्षण 

Tricity Today | Symbolic Image

Noida News : उत्तर प्रदेश में विकास की एक नई इबारत लिखी जाने जा रही है। दादरी और बुलंदशहर के 80 गांवों में फैले नए नोएडा के निर्माण की योजना अब धरातल पर उतरने लगी है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए जमीन का सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया है।

तस्वीरों में दिख रहे अंतर का विश्लेषण भी करेगी
प्राधिकरण के अनुसार, सबसे पहले मौके पर एक अस्थायी कार्यालय स्थापित किया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए भू-लेख विभाग से एक विशेष छह सदस्यीय टीम को नियुक्त किया गया है। यह टीम न केवल कार्यालय स्थापना के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करेगी, बल्कि क्षेत्र की वर्तमान भौगोलिक स्थिति का भी आकलन करेगी। साथ ही एरियल और सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहे अंतर का विश्लेषण भी करेगी।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा शहर 
महत्वपूर्ण है कि 18 अक्टूबर को दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र के मास्टर प्लान-2041 को शासन से हरी झंडी मिल चुकी है। इस योजना को प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में भी रखा जा चुका है। विकास कार्यों की नियोजित प्रगति सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकरण ने चिह्नित क्षेत्रों में नए निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। प्रथम चरण की रिपोर्ट के आधार पर प्राधिकरण एक दूसरी टीम भेजेगी, जो आगे की कार्य योजना तैयार करेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.