Tricity Today | तिरंगा यात्रा
Noida News : नोएडा प्रधिकरण की ओर से मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा सेक्टर-65 जल विभाग के कार्यालय से शुरू हुई, जो करीब दो किलोमीटर तक निकाली गई। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल और जीएम आरपी सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।अमर शहीदों को किया याद : एसीईओनोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा, कर्मचारियों ने लगाए भारत माता की जय के नारे @noida_authority #Noida pic.twitter.com/el6rrELORj
— Tricity Today (@tricitytoday) August 13, 2024