Google | DND फ्लाईवे
Noida News : DND फ्लाईवे बनाने वाली NTBCL कंपनी को एक और झटका लगने वाला है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने DND फ्लाईवे पर टोल नहीं लगने का फैसला सुनाया था। वहीं अब नोएडा प्राधिकरण भी कंपनी से खाली पड़ी करीब 330 एकड़ जमीन को वापस लेने की तैयारी कर रहा है। नोएडा प्राधिकरण ने साल 1997 में दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट फ्लाईवे (DND Flyway) के निर्माण के लिए नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (NTBCL) को 454 एकड़ जमीन दी थी। इस जमीन का लगभग 124 एकड़ हिस्सा डीएनडी और अन्य निर्माण कार्यों के लिए उपयोग किया जा चुका है। अब प्राधिकरण खाली पड़ी करीब 330 एकड़ जमीन को वापस लेने की तैयारी कर रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत अरबों रुपये में है। अधिकारियों के अनुसार, इस जमीन पर कितनी खाली जगह उपलब्ध है, इसका आकलन करने के लिए फिर से सर्वे कराया जाएगा।