ठंड में 'अंटार्कटिका' और प्रदूषण में 'बांग्लादेश' बना नोएडा, 400 के पार पहुंचा एक्यूआई

Weather Update : ठंड में 'अंटार्कटिका' और प्रदूषण में 'बांग्लादेश' बना नोएडा, 400 के पार पहुंचा एक्यूआई

ठंड में 'अंटार्कटिका' और प्रदूषण में 'बांग्लादेश' बना नोएडा, 400 के पार पहुंचा एक्यूआई

Google Image | Symbolic Image

Noida : ठंड का कहर अभी शहर में जारी है। वहीं, दूसरी तरफ प्रदूषण ने भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा के निवासियों का सांस लेना दुश्वार कर दिया है। ठंड के साथ-साथ लोगों को आए दिन बढ़ते प्रदूषण से भी जूझना पड़ रहा है। 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा का हाल
प्रदूषण सूचकांक CPCB के मुताबिक नोएडा की एक्यूआई पहले 364 में थी, लेकिन आज यानी कि सोमवार को 464 दर्ज की गई है। ग्रेटर नोएडा की एक्यूआई 402 से बढ़कर 415 हो गई है। दिल्ली का एक्यूआई स्तर 371 से बढ़कर 434 दर्ज किया गया है।

गाजियाबाद और एनसीआर के अन्य इलाकों का हाल
गाजियाबाद की एक्यूआई पहले 336 थी, वो अब 384 पहुंच गई है। गुरुग्राम की एक्यूआई 311 से बढ़कर 397 तक आ गया है। बुलंदशहर की एक्यूआई 223, मेरठ का 348, फरीदाबाद का 434 और बागपत का 240 दर्ज किया गया है। चिंताजनक बात यह है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा इस समय सबसे ख़राब श्रेणी में पहुंच गया है। 

विश्व का सबसे प्रदूषण देश 'बांग्लादेश'
नोएडा इस समय ठंड में अंटार्कटिका और प्रदूषण में बांग्लादेश बना हुआ है। आपको बता दें कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा प्रदूषण बांग्लादेश में होता है। वहीं, पूरे विश्व में सबसे ठंडा अंटार्कटिका माना जाता है। मानकों के मुताबिक शून्य और 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 और 100 तक 'संतोषजनक', 101 और 200 में 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

रिपोर्टर : ज्योति कार्की

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.