इस इंटरनेशनल कंपनी ने की शानदार पहल, मुफ्त में होगा आंखों का इलाज, आज 600 लोगों को दी सुविधाएं

अच्छी खबर : इस इंटरनेशनल कंपनी ने की शानदार पहल, मुफ्त में होगा आंखों का इलाज, आज 600 लोगों को दी सुविधाएं

इस इंटरनेशनल कंपनी ने की शानदार पहल, मुफ्त में होगा आंखों का इलाज, आज 600 लोगों को दी सुविधाएं

Tricity Today | आंखों का जांच करती डॉक्टर

Noida News : सेक्टर-44 स्थित बारात घर के पास सीबीएस इंटरनेशनल कंपनी ने तारा संस्था के साथ मिलकर मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया किया। जिसमें सैकड़ो आंख के मरीजों ने फायदा लिया। इस शिविर आयोजन की एडवाइजर और सीबीएस कंपनी की हेड सौम्या रस्तोगी का कहना है कि आज 20 लोग मोतियाबिंद, जबकि कुल 600 का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जिनका मुफ्त सुविधा और इलाज दिया जा रहा है। सेक्टर-18 में एक अस्पताल हम खोल रहे है। जिसमे हम गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज की सुबिधा मुहैया कराएगें। 

आज के अभियानमें में 600 मरीजों ने लिया फायदा
कंपनी का कहना है कि जिसको नॉर्मल बीमारी थी, उन्हें हमारे डॉक्टरों ने यही से फ्री में दवा और चश्मा मुहैया करा दिया। वहीं, जिनको मोतियाबिंद है, उन्हें अस्पताल भेजा गया है। जिनका निशुल्क ऑपरेशन कराकर उन्हें उनके घर छोड़ दिया जाएगा। आज के इस अभियान में 600 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर फायदा लिया।

नोएडा में खुलेगा अस्पताल, आंखों का फ्री में इलाज होगा 
सौम्या रस्तोगी का कहना है कि इससे पहले भी हम नोएडा में इस तरीका का कैम्प लगा चुके है और ये हमारा दूसरा निशुल्क कैम्प है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि जिन गांव, देहात और दूर-दराज इलाकों में लोग अपने इलाज कराने में असमर्थ है। उनके लिए हम काम कर रहे है और उनकी बीमारी के मुताबिक उनका फ्री में इलाज, दवा और चश्मा दे रहे है। ताकि वो आंखों की बीमारी जैसी परेशानी से न गुजरे। हमारी कंपनी नोएडा के सेक्टर-18 में एक तारा नेत्र नाम से अस्पताल खोल रही है। जिसमें मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.