Lucknow : उत्तर प्रदेश सरकार ने नववर्ष के मौके पर आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति का तोहफा दिया है। डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक पिछले सप्ताह मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई। नोएडा के पुलिस उपयुक्त हरीश चंदर को पदोन्नति दी गई है। उनके के लिए रविवार को पुलिस आयुक्तालय में 'डेकोरेशन सेरेमनी' हुई। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने उसके कंधे पर एक सितारा बढ़ाया गया है। वह अब कंधों पर अशोक चिन्ह के साथ दो सितारे लगाएंगे। कमीज के कॉलर पर बैंड भी पहनेंगे। उन्हें सिलेक्शन ग्रेड में पदोन्नत किया गया है।
केवल 47 आईपीएस अफसरों को मिली पदोन्नति
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में 65 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति देने के प्रस्ताव रखे गए थे। इनमें से 47 अफसरों को प्रोन्नत कर दिया गया है। उच्च रैंक पर प्रोन्नति पाने वालो से लेकर सलेक्शन ग्रेड पाने वाले आईपीएस अफसर शामिल हैं। वर्ष 2010 बैच के 36 आईपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड देने का फैसला किया गया है। इनमें नोएडा में तैनात डीसीपी हरीश चंदर और गौतमबुद्ध नगर के पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण शामिल हैं।
इफिशिएंट वर्किंग के लिए जाने जाते हैं हरीश चंदर
हरीश चंदर मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। उत्तर प्रदेश कैडर में 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं। हरीश चंदर ने पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स किया है। वह अभी गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी हैं। गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नरेट का गठन 13 जनवरी 2020 को किया गया था। तभी हरीश चंदर को गौतमबुद्ध नगर बतौर डीसीपी बनाकर भेजा गया। वह पहले सेंट्रल जोन के डीसीपी थे। अब नोएडा जोन के डीसीपी हैं। हरीश चंदर को शालीन व्यवहार और इफिशिएंट वर्किंग के लिए जाना जाता है।
एसपी से डीआईजी बन गए ये 13 आईपीएस अफसर
वर्ष 2009 बैच के 13 अधिकारियों को डीआईजी पद पर प्रोन्नत करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। डीआईजी पद पर प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों में नेहा पांडेय, अजय कुमार साहनी, मुनिराज जी, अतुल शर्मा, केशव कुमार चौधरी, राहुल, पवन कुमार, अखिलेश कुमार चौरसिया, अनीश अहमद अंसारी, शिवासिंपी चनप्पा, दिनेश कुमार पी, रोहन पी कनय और बबलू कुमार शामिल हैं।