Google Image | DLF Noida
Noida : नोएडा अथॉरिटी ने रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ को मॉल ऑफ इंडिया सेक्टर-18 की भूमि के मुआवजे पर जमीन के पिछले मालिक को मुआवजे के रूप में 235 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया है। प्राधिकरण के अधिकारी 23 दिसंबर को नोटिस भेजने का दावा कर रहे हैं। हालांकि डीएलएफ ने कहा कि उसे अभी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। बता दें उच्चतम न्यायालय के आदेश पर नोएडा प्राधिकरण ने मुआवजे के रूप में अतिरिक्त पैसा बैंगलुरू के रहने वाले एक शख्स को दे दिया है। अब प्राधिकरण इसकी भरपाई डीएलएलफ मॉल प्रबंधन से पैस लेकर करेगा। यह मामला पिछले 17 सालों से कोर्ट में चल रहा है।