पहली बारिश में विद्युत निगम के दावे फेल, 35 सेक्टरों में प्रभावित रही बिजली आपूर्ति, लोगों ने अंधेरे में मनाया वीकेंड

बत्ती गुलः पहली बारिश में विद्युत निगम के दावे फेल, 35 सेक्टरों में प्रभावित रही बिजली आपूर्ति, लोगों ने अंधेरे में मनाया वीकेंड

पहली बारिश में विद्युत निगम के दावे फेल, 35 सेक्टरों में प्रभावित रही बिजली आपूर्ति, लोगों ने अंधेरे में मनाया वीकेंड

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर

नए साल के तीसरे दिन हुई पहली बारिश ने जिले में विद्युत निगम दावों की पोल खोल दी है। एनसीआर में रविवार की जल्दी सुबह से बारिश शुरू हो गई थी। इसका सबसे ज्यादा असर नोएडा में दिखा। बारिश की वजह से 35 से ज्यदा सेक्टरों-सोसाइटियों में छह घंटे तक बिजली नदारद रही। ब्रेक डाउन और ट्रिपिंग की वजह से लोगों को काफी समस्यांए हुईं। पूरे दिन बारिश होने की वजह से निगम कर्मचारियों को सप्लाई ठीक करने में भी काफी मेहनत करनी पड़ी। सुबह के वक्त बिजली कटने से पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ा। पहली बारिश ने ही विद्युत निगम के बेहतर सप्लाई के खोखले दावे की हकीकत बयां कर दी। 

दस दिन पहले ही ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पॉवर के ढ़ांचे को मजबूत बनाते हुए शहर में निर्बाध आपूर्ति देने का निर्देश दिया था। विद्युत निगम के मुताबिक नोएडा नो-ट्रिपिंग और नो-पॉवर कट जोन में शामलि है। पर थोड़ी तेज हवा और बारिश में निगम के सारे दावे फेल साबित हो जाते हैं। सर्दी के मौसम में उपयोग कम होने के बावजूद भी निगम अधिकारी और कर्मचारी बेहतर सप्लाई देने में नाकाम साबित हो रहे हैं। रविवार की सुबह से शुरू हुई बारिश में भी सप्लाई का बुरा हाल रहा। शहर में 50 से ज्यादा जगहों पर ब्रेकडॉउन और ट्रिपिंग की समस्या आई। इस वजह से शहर के 35 से ज्याद  सेक्टरों में छह घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रही। 

लोगों ने निगम के टोल फ्री नंबर 1912 और सोशल मीडिया के माध्यम इसकी शिकायत की। लोगों ने ऊर्जा मंत्री, निगम के चेयरमैन और एमडी को बिजली की समस्या से अवगत कराया। सुबह के वक्त बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से जल सप्लाई भी नहीं हो सकी। इससे लोगों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसा नहीं है कि बिजली की समस्या सिर्फ कुछ कम आबादी वाले सेक्टर में हुई हो। पूरे शहर में बिजली की समस्या कॉमन रही। पॉश सेक्टर और सोसाइटी में भी लोगों को तकलीफों से दो-चार होना पड़ा। 

इन सेक्टरों में गायब रही बिजली 

सेक्टर-11, 12, 15, 19, 20, 22, 23, 25, 27, 30, 31, 34, 35, 36, 37, 39, 40, 42, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53, 55, 56, 61, 62, 82, 93, 99,100, 104, 105, 108, 110 सेक्टर-122 आदि सेक्टर में रविवार की बारिश के चलते ज्यदा वक्त तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही।

इन सेक्टर में हुई ट्रिपिंग और ब्रेक डाउन 

नोएडा सेक्टर-82, 52, फेस-दो, सेक्टर-168, 150 में लोकल फॉल्ट और ट्रिपिंग की वजह से बिजली की सप्लाई बंद रही। सेक्टर-82 में 33 केवी की लाइन पर पेड़ टूटकर गिर गया। इससे सेक्टर-82 और आसपास के सेक्टरों की सल्पाई बाधित रही। सेक्टर-100 में केबल बॉक्स में स्पार्किंग होने से फॉल्ट हो गया। इसके अलावा कई दूसरे सेक्टर में भी बिजली का बुरा हाल रहा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.