Noida News : नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा सेक्टर-60 से सेक्टर-18 तक एलिवेटेड मार्ग पर चल रहे रि-सरफेसिंग (मरम्मत) कार्य के चतुर्थ चरण में 10 मई 2024 से सेक्टर-31/25 से सेक्टर-18 तक का हिस्सा शामिल किया गया है। इस कारण सेक्टर-31/25 से सेक्टर-18 तक एलिवेटेड मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। सेक्टर-60 अंडरपास से सेक्टर-33 ईस्कॉन मंदिर तक एलिवेटेड मार्ग पर दिन के समय यातायात का संचालन सुचारू रूप से जारी रहेगा। रि-सरफेसिंग कार्य के चलते सेक्टर-31/25 से सेक्टर-18 होते हुए डीएनडी, चिल्ला, दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और परीचौक की ओर जाने वाले यातायात का डायवर्जन किया गया है। पुलिस के बताया कि इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा। आम जनता से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने और यातायात असुविधा पर हेल्पलाइन 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।
इन वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें
1. सेक्टर-33 से सेक्टर-31/25 चौक होकर सेक्टर-18/एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-35 मोरना से एमपी-3 मार्ग का प्रयोग कर सकता है।
2. सेक्टर-33 से सेक्टर-31/25 चौक होकर चिल्ला/डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-31/25 चौक से पूर्व यू-टर्न कर एडोब चौक और स्टेडियम चौक से एमपी-1 मार्ग का प्रयोग कर सकता है।
3. सेक्टर-67/थाना फेस-3 से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-60 अंडरपास से लेफ्ट टर्न कर, एमपी-3 मार्ग (होशियारपुर, सिटी सेंटर, सेक्टर-37 और बॉटनिकल गार्डन) से निकल सकते हैं।
4. सेक्टर-62/मॉडल टाउन, एनएच-24 से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-60 अंडरपास से होकर, सेक्टर-71/52 से एमपी-3 मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।
5. सेक्टर-71 से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-52 मेट्रो से एमपी-3 मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।
6. किसान चौक, पर्थला से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-71 अंडरपास से एमपी-3 मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।