चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक की सड़क होगी चौड़ी, जाम से मिलेगी मुक्ति

Noida Expressway : चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक की सड़क होगी चौड़ी, जाम से मिलेगी मुक्ति

चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक की सड़क होगी चौड़ी, जाम से मिलेगी मुक्ति

Tricity Today | Chilla Border

Noida : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बढ़ती जनसंख्या के साथ सड़कों पर गाड़ियों का दवा भी ज्यादा पड़ने लगा है। कोई ऐसा दिन नहीं जाता, जब नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम नहीं लगता हो। सबसे ज्यादा चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक जाम लगा रहता है। सुबह और शाम के समय यहां पर वाहनों की लंबी लाइन लगी होती है। रोजाना सुबह और शाम चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक लंबा जाम लगा रहता है। अब यह समस्या बहुत ही जल्द दूर होने वाली है। इसको लेकर नोएडा अथॉरिटी एक योजना बना रही है।

कुल 4.7 किलोमीटर की दूरी
मिली जानकारी के मुताबिक चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक कुल 4.7 किलोमीटर की दूरी है, लेकिन जाम की स्थिति बनने के बाद ऐसा लगता है कि यह 10 किलोमीटर का सफर है। अब इस 4.7 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।

अफसरों ने सर्वे करना शुरू किया
नोएडा अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार प्राधिकरण के अधिकारियों ने इसको लेकर सर्वे करना शुरू कर दिया है। सर्वे में यह देखा जा रहा है कि किन-किन स्थानों पर सड़क को चौड़ा किया जा सकता है। इस सड़क के चौड़ीकरण होने के बाद ना ही केवल नोएडा, बल्कि आसपास के जिलों को भी काफी फायदा होगा। बड़ी संख्या में लोग चिल्ला बॉर्डर से गुजरते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.