IIT से जल्द कराई जाएगी DPR की जांच, एसीईओ ने लिया जायजा

नोएडा एक्सप्रेसवे अंडरपास : IIT से जल्द कराई जाएगी DPR की जांच, एसीईओ ने लिया जायजा

IIT से जल्द कराई जाएगी DPR की जांच, एसीईओ ने लिया जायजा

ट्राई सिटी | निरीक्षण करते हुए

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय कुमार खत्री ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग और सिविल विभाग के अधिकारियों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था और चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर प्रस्तावित अंडरपास की डीपीआर की जांच जल्द से जल्द आईआईटी से कराने को कहा गया। साथ ही सेक्टर-164 में भूमि अधिग्रहण से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

निरीक्षण के दौरान कूड़े के मिले ढेर 
निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आईं। सेक्टर-11 में सहारा कंपनी के सामने मुख्य मार्ग पर गंदगी पाई गई। सेक्टर-12 में मदर डेयरी के पास निर्माण कचरा और बागवानी कचरा देखा गया। सेक्टर-57 और 54 के बीच हरित पट्टी में कूड़े के ढेर मिले। सेक्टर-57 के पिंक वेंडिंग जोन के पास भी बड़ी मात्रा में कचरा पड़ा था। खत्री ने इन सभी स्थानों पर तत्काल सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में जगह-जगह निर्माण कचरा पड़ा है, जो शहर की सुंदरता को खराब कर रहा है। इसके लिए संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए।

ठेकेदार पर जुर्माना
सेक्टर-62 में अधिकांश नालियों के ढक्कन टूटे हुए पाए गए। एसीईओ ने इन्हें हटाकर नए ढक्कन लगाने के निर्देश दिए। जोनल रोड नंबर-6 पर पूरे रास्ते में कूड़े के ढेर और धूल-मिट्टी देखी गई। सेक्टर-63, 105 और 128 में भी जगह-जगह गंदगी पाई गई।विकास कार्यों के निरीक्षण में सेक्टर 146 और 147 के बीच हिंडन एप्रोच रोड परियोजना की प्रगति और गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त किया गया। खत्री ने निर्माण सामग्री की जांच कराने और घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की तत्काल मरम्मत के आदेश दिए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.