Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर सफर करने वालों को इस समय काफी दिक्कतें हो रही हैं। रोजाना नोएडा एक्सप्रेसवे पर कई-कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहता है। दरअसल, एक्सप्रेसवे पर रोजाना 13 घंटे रेस्फेसिंग का कार्य चलता है। जिसकी वजह से सफर करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रोजाना नोएडा एक्सप्रेसवे पर करीब एक लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। वाहन चालकों को यह दिक्कत 30 अप्रैल 2022 तक रहेगी। क्योंकि एक्सप्रेवे पर मरम्मत करने वाली कंपनी को किसी भी हालत में 30 अप्रैल तक कार्य पूरा करना है।
30 अप्रैल तक निर्माण कार्य करना होगा पूरा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर मरम्मत का कार्य जनवरी 2021 से चल रहा है। इसका जिम्मा नोएडा प्राधिकरण ने इंफ्रा कंस्ट्रक्शन एजेंसी को सौंपा है। एक्सप्रेसवे को फाइनल टच देने के लिए 50 एमएम की स्टोन मैंस्टिक एसहाल्ट कोटिंग का काम शुरू किया गया है। इंफ्रा कंस्ट्रक्शन एजेंसी को 30 अप्रैल 2022 तक निर्माण कार्य किसी भी हालत में पूरा करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो इंफ्रा कंस्ट्रक्शन एजेंसी पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगेगा।
रोजाना 13 घंटे हो रहा काम
कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि दिन और रात मिलाकर यह काम 13 घंटे तक किया जाएगा। ऐसे में इस लेयर को अधिकतम 10 किलोमीटर तक एक बार में बिछाया जा सकता है, लेकिन सड़क 14 मीटर चौड़ी है। इसलिए पूरी सड़क को एक साथ नहीं लिया जा सकता। 7 मीटर चौड़ी सड़क पर ही लेयर को बिछाया जाएगा। इस तरह एक बार में 5 किलोमीटर का क्षेत्र रिसर्फेसिंग में कवर किया जाएगा। कंपनी रोजाना 13 घंटे काम कर रही हैं।
नोएडा प्राधिकरण करवा रहा री-सरफेसिंग का कार्य
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे करीब 24 किलोमीटर लंबा है। इसमें से 20 किलोमीटर का हिस्सा नोएडा क्षेत्र में आता है। कुछ सालों से एक्सप्रेसवे की सड़क खराब होने लगी थी। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने एक्सप्रेस वे की री-सरफेसिंग कराने का निर्णय लिया था। नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर री-सरफेसिंग यानी की मरम्मत का कार्य इंफ्रा कंस्ट्रक्शन एजेंसी को सौंपा है।
अभी तक की सभी डेडलाइन क्रॉस की
एक्सप्रेसवे पर मरम्मत का कार्य जनवरी 2021 से शुरू हुआ था। जो 30 जून 2021 तक पूरा होना था, लेकिन तय तारीख तक कार्य पूरा नहीं हुआ था। जिसके बाद डेडलाइन की डेट 31 जुलाई 2021 और 2 जून 2021 भी कर दी। उसके बावजूद भी काम नहीं हुआ। काम न पूरा होने पर उसे बढ़ाकर 30 जून 2021, 31 जुलाई 2021 और फिर 30 नवंबर कर दी गई, लेकिन जिम्मेदार कंपनी ने इस डेडलाइन पर भी कार्य पूरा नहीं किया था।
इन समय एक्सप्रेसवे रहेगा बाधित
रिसर्फेसिंग के दौरान यातायात के लिए जो एडवाइजरी जारी की गई है। उसके मुताबिक रिसर्फेसिंग का काम सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक और रात में 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक किया जाएगा। यातायात पुलिस के अलावा कंपनी की तरफ से मार्शल भी रखे गए हैं। जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। किसी भी तरह की मुश्किल होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 में फोन किया जा सकता है।