बृजेश सिर में लगी जानलेवा चोट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा

नोएडा गार्डन गैलेरिया हत्याकांड : बृजेश सिर में लगी जानलेवा चोट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा

बृजेश सिर में लगी जानलेवा चोट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा

Google Photo | बृजेश (File Photo)

Noida News : नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल के रेस्टोरेंट 'लॉस्ट लेमन' में सोमवार की देर रात बृजेश नाम के आईटी प्रोफेशनल की हत्या कर दी गई। जानकारी मिली है कि बृजेश के सिर में जानलेवा चोट लगी थी। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। दूसरी ओर इस मामले में नोएडा पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनमें से कई बार रेस्टोरेंट में काम करने वाले बाउंसर हैं।

वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आई
इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, पुलिस ने रेस्टोरेंट बार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फीड को सीज कर लिया है। इस मामले में बृजेश के साथ रेस्टोरेंट में गई सहकर्मी ने एफआईआर दर्ज करवाई है। यह एफआईआर रेस्टोरेंट 'लॉस्ट लेमन' के मैनेजर और अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है। यह बार और रेस्टोरेंट मैटेलिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी संचालित कर रही है। जिसके निदेशक लव ढींगरा, राहुल कुमार और मीली ऐश्वर्या हैं। तीनों लोगों के मोबाइल नंबर बंद जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट लेकर कंपनी तक के कर्मचारी और अधिकारी फरार हैं।

क्या है पूरा मामला
नोएडा के सेक्टर-80 स्थित बैटरी बनाने वाली एक कंपनी जेएलएम में बृजेश राय काम करते है। सोमवार की देर रात को कंपनी में काम करने वाले 7 कर्मचारी पार्टी करने के लिए सेक्टर-38ए स्थित गार्डन गैलरिया मॉल के लास्ट लेमन रेस्टोरेंट में गए थे। रात करीब 11 बजे पार्टी कर रहे लोगों और होटल के कर्मचारियों में बिल को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। 

प्रयाग अस्पताल में बृजेश राय ने तोड़ा दम
इस विवाद के दौरान होटल कर्मचारियों ने पार्टी करे लोगों के साथ मारपीट की थी। इस मारपीट में 30 वर्षीय बृजेश राय निवासी ग्राम हसनपुरा जिला छपरा बिहार को गंभीर चोट आई। उन्हें गंभीर अवस्था में उपचार के लिए प्रयाग अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार की देर शाम को आई है।

16 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
मृतक के साथ पार्टी में आई युवती आरती ठाकुर ने थाना सेक्टर-39 में लास्ट लेमन रेस्तरां के मैनेजर समेत कई लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। होटल में काम करने वाले 16 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस होटल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। बृजेश राय की पत्नी पूजा राय सेक्टर-132 स्थित डीपीएस स्कूल में अध्यापिका है। वह घटना से काफी आहत है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.