नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस की खोड़ा कॉलोनी में रेड, 26 घरों पर 200 पुलिसकर्मियों ने मारा छापा, सचिन रेपर समेत 5 आरोपी पकड़े

BIG BREAKING : नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस की खोड़ा कॉलोनी में रेड, 26 घरों पर 200 पुलिसकर्मियों ने मारा छापा, सचिन रेपर समेत 5 आरोपी पकड़े

नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस की खोड़ा कॉलोनी में रेड, 26 घरों पर 200 पुलिसकर्मियों ने मारा छापा, सचिन रेपर समेत 5 आरोपी पकड़े

Tricity Today | खोड़ा कॉलोनी में पुलिस ने मारा छापा

Noida/Ghaziabad News : रविवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट, गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस ने ऑपेरशन प्रहार 3 चलाया है। इस दौरान खोड़ा कॉलोनी में करीब 26 स्थानों पर छापा मरा है और इस दौरान 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें से एक काफी शातिर किस्म का अपराधी है। जिसपर पूरे एनसीआर में दर्जनभर से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है। 

आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस की निगाहे
नोएडा के एडशिनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि देखा जाता है कि कुछ लुटेरे और बदमाश दिल्ली-एनसीआर में लूट और गम्भीर अपराध कर भीड़भाड़ और स्लम ऐरिया में रहने की सुरक्षित जगह तलाशते है, जिनमें उनको सबसे ज्यादा सुरक्षित स्थान खोडा गाजियाबाद लगता है। जहां पर कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग निवास करते है। पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धन गर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को ऐसे स्थानों पर सतर्क रहने और अपराधियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश मिले है।

सचिन रेपर समेत 5 आरोपी हिरासत में लिए 
रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों द्वारा समय-समय पर गाजियाबाद पुलिस और दिल्ली पुलिस के सहयोग से खोडा में आपरेशन प्रहार के नाम से एक संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज शनिवार को पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह के निर्देश पर ऑपरेशन प्रहार-3 के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस, खोडा पुलिस गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से खोडा में रहने वाले ऐसे अपराधियों जो दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में लूट की घटना कारित करने वाले लगभग 60 संदिग्ध अपराधियों के घरों में कुल लगभग 200 पुलिसकर्मियों के द्वारा करीब 3 घण्टे सर्च अभियान चलाया। जिसमें 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें एक आरोपी सचिन उर्फ रेपर हिरासत में लिया है। जो दिल्ली और नोएडा से वांटेड चल रहा था। 

200 पुलिसकर्मियों ने 3 घण्टे चलाया अभियान
ऑपरेशन प्रहार-3 के दौरान  डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरिश्चंद्र, एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह, एसीपी-1 नोएडा अंकिता शर्मा, एसीपी-2 नोएडा रजनीश कुमार, थाना सेक्टर 58, थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 20, थाना सेक्टर 39, थाना एक्सप्रेसवे, नोएडा महिला थाना, जनपद गाजियाबाद से एसपी सिटी गाजियाबाद, क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम मय पुलिस बल के और दिल्ली पुलिस बल शामिल रहें। ऑपरेशन प्रहार-3 के दौरान करीब 200 पुलिसकर्मियों द्वारा लगभग 10 किलोमीटर के एरिया में 26 स्थानों को पार करते हुए 40 गलियों मे सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें 5 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में सभी संदिग्ध लोगों का डोजियर तैयार किया जा रहा है। इस प्रकार के गंभीर प्रवृत्ति के अपराधियों के विरूद्ध ऑपरेशन प्रहार भविष्य में भी जारी रहेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.