Noida News : आज की इस दौड़-भाग भरी जिंदगी में अधिकतर लोग अकेले हो जाते हैं। आजकल युवा अपनी लाइफ की प्रॉब्लम किसी से शेयर नहीं कर पाते। खासतौर पर लड़के अपना दर्द और दिमाग की बातें किसी से शेयर नहीं करते। फिर वह अपने लिए एक साथी की तलाश करते हैं। हालांकि, वह साथी कोई लड़की होती है। वह उससे अपनी दिल की बातें और दर्द शेयर करता है। इसके लिए वह लड़की को डेट पर लेकर जाते हैं। अब नोएडा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक लड़की ने एक लड़के से बातचीत करने और डेट के लिए 10 हजार रुपये मांगे। इसका स्क्रीनशॉट एक महिला ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पूरा मामला नोएडा का है।
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) June 18, 2024
क्यों मांगे 10 हजार रुपये
दीपिका नारायण भारद्वाज द्वारा साझा किए गए व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट में एक पुरुष और महिला के बीच बातचीत दिखाई गई, जिसमें महिला ने कॉफी डेट के लिए तैयार होने के लिए 10,000 रुपये की मांग की है। स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि जब पुरुष ने महिला से कॉफी पर मिलने का प्रस्ताव दिया तो महिला ने वैक्सिंग, मैनीक्योर, नाखून, पेडीक्योर, ड्रेस, जूते और मेकअप जैसे खर्चों का हवाला देते हुए 10,000 रुपये मांगे।
शॉपिंग के लिए 6 हजार रुपये मांगे
लड़की ने कहा, "आजकल फ्री डेट रोमांचक नहीं हैं।" बाद में जब दोनों नोएडा के मॉल ऑफ इंडिया में शॉपिंग करने गए तो महिला ने फिर से उस पुरुष से 5,000-6,000 रुपये की मांग की, क्योंकि उसने वहां ज्यादा खर्च कर दिया था। अब इस घटना ने सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की लहर पैदा कर दी। कई लोगों ने महिला के व्यवहार की आलोचना की और इसे "व्यापारिक सौदा" और "भीख मांगना" करार दिया।
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
कुछ लोगों से यह भी लिखा है कि महिलाएं कमजोर पुरुषों का फायदा उठा रही हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने इस तरह के लेन-देन को स्वीकार्य बताया है। कई लोग इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या महिला द्वारा इस तरीके से पुरुष से पैसे मांगना उचित है? इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। मानों सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई।