नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे सैकड़ों वाहन, ट्रैफिक पुलिस ने बताई वजह

Traffic Alert : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे सैकड़ों वाहन, ट्रैफिक पुलिस ने बताई वजह

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे सैकड़ों वाहन, ट्रैफिक पुलिस ने बताई वजह

Tricity Today | नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम

Noida-Greater Noida News : इस समय नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर इस समय भीषण जाम लगा हुआ है। यह जाम महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) से सेक्टर-150 तक लगा हुआ है। सैकड़ों वाहन इस जाम में फंसे हुए है। शाम होने के कारण वाहनों का दवाब ज्यादा है। ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) मौके पर मौजूद है। यातायात को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। 

ट्रैफिक पुलिस ने बताई वजह
गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (Gautam Buddh Nagar Traffic Control Room) ने जानकारी देते बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। यह कार्य सुपरटेक बिल्डिंग (Supertech Building) के सामने नोएडा से परीचौक की तरफ जाने पर मार्ग पर है। जिसकी वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम लगा हुआ है।

सेक्टर 150 के पास चल रहा कार्य
आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर करीब 6 महीनों से मरम्मत का कार्य चल रहा है। यह कार्य सेक्टर 150 के आस-पास चल रहा है। जिसके कारण सुबह और शाम के समय एक्सप्रेसवे पर जाम लगा रहता है। इस समय इस एक्सप्रेसवे पर 60 मजदूर कार्य कर रहे हैं।   

24 किलोमीटर लंबा है एक्सप्रेसवे
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे करीब 24 किलोमीटर लंबा है। इसमें से 20 किलोमीटर का हिस्सा नोएडा क्षेत्र में आता है। कुछ सालों से एक्सप्रेसवे की सड़क खराब होने लगी थी। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने एक्सप्रेस वे की री-सरफेसिंग कराने का निर्णय लिया था। जिसका कार्य चल रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.