मास्क बनाने के नाम पर 3 करोड़ रुपये ठगे तो जाना पड़ा जेल, आरोपी को गुरुग्राम से लाई पुलिस

NOIDA : मास्क बनाने के नाम पर 3 करोड़ रुपये ठगे तो जाना पड़ा जेल, आरोपी को गुरुग्राम से लाई पुलिस

मास्क बनाने के नाम पर 3 करोड़ रुपये ठगे तो जाना पड़ा जेल, आरोपी को गुरुग्राम से लाई पुलिस

Tricity Today | आरोपी को गुरुग्राम से लाई पुलिस

NOIDA : कोतवाली फेज-3 पुलिस ने मास्क बनाने के नाम पर 3 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर-40 से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छह महीने से फरार चल रहा था। फिलहाल इस मामले में अभी कई अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

कोतवाली फेज-3 प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि अमन मेहरा ने जनवरी में कंपनी मालिक गुरदीप सिंह को मास्क बनाने का ऑर्डर दिया था। गुरदीप ने बताया था कि उनकी कंपनी सेक्टर 63 में है। मास्क तैयार करने के बदले  गुरदीप ने अमन से एडवांस के तौर पर 3 करोड़ 3 लाख 19200 रुपए एडवांस लिए थे। रुपये लेने के बाद आरोपी ने माल के ऑर्डर से जुड़े फर्जी दस्तावेज भी अमन को दिए। 

आरोप है कि रुपये लेने के बाद आरोपी ने काफी दिनों तक मास्क तैयार नहीं करवाये। पीड़ित ने जब भी मास्क के बारे में जानकारी लेनी चाही तो आरोपी उसको टाल देता था। इस दौरान आरोपी कंपनी मालिक ने पीड़ित को मास्क भी बनाकर नहीं दिए और उसके रुपये भी वापस नहीं किये। इस फर्जीवाड़े में गुरदीप के साथ उसके कई अन्य साथी भी शामिल थे। 

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गुरदीप सहित ए के कुमार उर्फ डॉ कुमार उर्फ मिस्टर कुमार, कीर्ति अखिलेश, असीम महेश्वरी और एस के मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने  मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर 40 स्थित साउथ सिटी-1 से गुरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मूलरुप से हापुड़ के मधुवन कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी ने ही ठगी की साजिश रची थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.