मेट्रो स्टेशन पर हेड कांस्टेबल अवैध कारतूस लेकर आया, सीआईएसएफ के जवान ने पकड़ा

नोएडा : मेट्रो स्टेशन पर हेड कांस्टेबल अवैध कारतूस लेकर आया, सीआईएसएफ के जवान ने पकड़ा

मेट्रो स्टेशन पर हेड कांस्टेबल अवैध कारतूस लेकर आया, सीआईएसएफ के जवान ने पकड़ा

Google Image | Symbolic Photo

Noida : मेट्रो रेल में कथित तौर पर अवैध रूप से कारतूस लेकर जा रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से पुलिस ने कारतूस बरामद किया है।

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि शनिवार को ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान जांच कर रहे थे। तभी मेरठ के थाना जानसठ में तैनात हेड कांस्टेबल जगदीश वहां पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब जवानों ने उनकी तलाशी ली तो उनके बैग में कारतूस मिला। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल कारतूस रखने का ना तो लाइसेंस दिखा पाए, ना ही उचित जवाब दे पाए।

तोमर ने बताया कि सीआईएसएफ के अधिकारी ने इस मामले में थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने हेड कांस्टेबल जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है और कथित अवैध कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस हेड कांस्टेबल से पूछताछ कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.