नोएडा के अस्पताल ने ज्यादा बिल लिया तो प्रशासन को व्हाट्सएप कीजिए, होगा कड़ा एक्शन

BIG NEWS: नोएडा के अस्पताल ने ज्यादा बिल लिया तो प्रशासन को व्हाट्सएप कीजिए, होगा कड़ा एक्शन

नोएडा के अस्पताल ने ज्यादा बिल लिया तो प्रशासन को व्हाट्सएप कीजिए, होगा कड़ा एक्शन

Tricity Today | DM Suhas LY IAS

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ प्राइवेट अस्पताल आपदा को अवसर बनाने में लगे हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायत मिल रही हैं कि अस्पताल कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का इलाज करने के बदले मुंह मांगी कीमत वसूल कर रहे हैं। कुछ अस्पताल तो ऐसे हैं, जो कई-कई लाख रुपए एडवांस में लेकर मरीजों को भर्ती कर रहे हैं। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एक आदेश जारी किया है। डीएम ने कहा है कि अगर शासन की ओर से निर्धारित दरों का पालन नहीं किया गया और ज्यादा पैसा लिया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। लोगों से अपील की है कि इस व्हाट्सएप नंबर पर अस्पताल का बिल भेज दें। ज्यादा वसूली करने वाले अस्पताल के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

डीएम सुहास एलवाई ने कहा, "शहर में अब तक 23 अस्पतालों को कोरोनावायरस के संक्रमण का इलाज करने की इजाजत दी गई है। पिछले कई दिन से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्राइवेट अस्पताल कोविड-19 का इलाज करने के लिए निर्धारित दरों से ज्यादा पैसा वसूल कर रहे हैं। शासन और जिला प्रशासन ने सभी अस्पतालों के लिए इलाज की दर तय कर रखी हैं। इन दरों से ज्यादा पैसा वसूल करना कानूनी जुर्म है। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए व्हाट्सएप नंबर 9354357073 जारी किया गया है। अगर किसी मरीज से प्राइवेट अस्पताल ने ज्यादा पैसा लिया है तो बिल इस व्हाट्सएप नंबर पर भेज दें।"

डीएम ने आगे कहा, "ऐसे अस्पताल के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" आपको बता दें कि पिछले 2 सप्ताह से जिले में इलाज करवाने के लिए बिस्तरों की मारामारी है। ऐसे में प्राइवेट अस्पताल मरीजों और उनके परिजनों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। मुंह मांगी दरों पर इलाज दिया जा रहा है। ऐसी शिकायतें मिलने के बाद डीएम ने यह कदम उठाया है।

आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1288 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिले में लगातार मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 12 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने दी है।

डॉ सुनील दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1288 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब जिले में टोटल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है। जिले में अभी तक 51,767 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ-साथ ठीक होने वालों की भी संख्या बढ़ती जा रही है। जिले में आज 1105 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए है। अब तक जिले में 42,776 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में शुक्रवार को 12 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। जिसके बाद अब तक जिले में 296 लोग इस महामारी की चपेट में आकर अंतिम सांस ले चुके हैं।

19 दिनों में इस तरफ बढ़ा मौत का आंकड़ा
19 अप्रैल 2021 को 3 लोगोें की मौत
20 अप्रैल 2021 को 8 लोगोें की मौत
21 अप्रैल 2021 को 4 लोगोें की मौत
22 अप्रैल 2021 को 11 लोगोें की मौत
23 अप्रैल 2021 को 9 लोगोें की मौत
24 अप्रैल 2021 को 10 लोगोें की मौत
25 अप्रैल 2021 को 11 लोगोें की मौत
26 अप्रैल 2021 को 15 लोगोें की मौत
27 अप्रैल 2021 को 12 लोगोें की मौत
28 अप्रैल 2021 को 12 लोगों की मौत
29 अप्रैल 2021 को 11 लोगों की मौत
30 अप्रैल 2021 को 10 लोगों की मौत
1 मई 2021 को 13 लोगों की मौत
2 मई 2021 को 12 लोगों की मौत
3 मई 2021 को 13 लोगों की मौत
4 मई 2021 को 11 लोगों की मौत
5 मई 2021 को 10 लोगों की मौत
6 मई 2021 को 13 लोगों की मौत
7 मई 2021 को 12 लोगों की मौत

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.