कड़कड़ाती ठंड में बेसहारों का सहारा बनी ह्यूमैनिटी काउंसिल संस्था, कहा- जरूरत पड़े तो तत्काल करें संपर्क

अच्छी खबर : कड़कड़ाती ठंड में बेसहारों का सहारा बनी ह्यूमैनिटी काउंसिल संस्था, कहा- जरूरत पड़े तो तत्काल करें संपर्क

कड़कड़ाती ठंड में बेसहारों का सहारा बनी ह्यूमैनिटी काउंसिल संस्था, कहा- जरूरत पड़े तो तत्काल करें संपर्क

Tricity Today | कपड़े बांटने की मुहीम

Noida : शहर में आये दिन लोग गलन भरी सर्दी का सामना कर रहे हैं। सर्दी के सितम से बचने के लिए स्वेटर और सोल का सहारा लेना पड़ रहा है। लेकिन गरीब और बेसहारा लोगों के लिए ठंड चुनौती बना हुआ है।  इस ठंड में गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए काफी संस्थाओं ने नोएडा- ग्रेटर नोएडा शहरों में कंबल और गरम कपड़े बांटने की मुहीम चलाई हुई है। ऐसी ही एक मुहीम का प्रयास अल-फलाह ह्यूमैनिटी कॉउन्सिल संस्था ने भी किया है। 

कपड़ों को प्राप्त करने वालो ने संस्था का आभार जताया 
अल-फलाह ह्यूमैनिटी कॉउन्सिल संस्था ने गुरुवार नोएडा के सेक्टर-12 के T ब्लॉक में लगभग 350 कंबल वितरित किये। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ मुअज्जम साहब ( Ex IES officer) और  विशिष्ट अतिथि जनाब सैय्यद मेंहदी हसन नकवी साहेब ( Ex Sale Tax Commissioner) ने शिरकत की। संस्था की तरफ से कम्बल और गर्म कपड़ों को प्राप्त करने वालो ने संस्था का आभार अदा किया और संस्था के कार्यों की सराहना की।

मौजूदा कार्यकर्ता 
इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीयअध्यक्ष डॉ जीनत अंसारी के अलावा, दिलशाद अंसारी, मो ज़ुहैर हसन, मो. इरफान, मयंक यादव, विहान टॉम, रुखसार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.