KYC अपडेट करने के नाम पर साइबर ठगों ने महिला के खाते से निकाले 50 हजार रुपए

नोएडा : KYC अपडेट करने के नाम पर साइबर ठगों ने महिला के खाते से निकाले 50 हजार रुपए

KYC अपडेट करने के नाम पर साइबर ठगों ने महिला के खाते से निकाले 50 हजार रुपए

Google Image | Symbolic Photo

Noida : कोतवाली सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 में रहने वाली एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने करीब 50 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली सेक्टर 39 में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है 

कोतवाली सेक्टर 39 प्रभारी आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सेक्टर 37 में रहने वाली सुधा नेगी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति के मोबाइल फोन पर बीती जुलाई में एक मैसेज आया था। मैसेज करने वाले ने लिखा कि उनके मोबाइल फोन का KYC अपडेट नहीं है, इसलिए उनका फोन बंद किया जा रहा है। फोन बंद होने के डर से उन्होंने मैसेज में दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया। 

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि खुद को एयरटेल का कर्मचारी बताने वाले एक व्यक्ति ने महिला से बात की थी। उसने KYC  अपडेट करने के एवज में 10 रुपये ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए महिला से कहा था। महिला ने जैसे ही 10 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट किया, साइबर ठग ने उनके खाते को हैक कर लिया तथा 2 बार में करीब 50 हजार रुपये निकाल लिए। उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.