नोएडा उद्यमी संघ (एनईए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीका मुफ्त लगाया जाए। एनईए ने इस बारे में गुरुवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। 6,000 से अधिक एमएसएमई नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन के सदस्य हैं। एनईए ने मीडिया रपटों के हवाले से कहा है कि कोविड-19 के टीके का दाम 200 से 1,000 रुपये के बीच हो सकता है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हान ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र में लाखों श्रमिक कार्यरत हैं जिनकी आयु 50 साल से कम है। ये श्रमिक मासिक 15,000 रुपये तक कमाते हैं। उन्होंने कहा, ''ये श्रमिक देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ये दिहाड़ी पर दिन-रात काम कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं। उन्होंने कहा कि इन श्रमिकों के लिए 1,000 रुपये की राशि बड़ी रकम है। पत्र में मोदी से आग्रह किया गया है, एमएसएमई क्षेत्र की पंजीकृत कंपनियों में काम करने वाले श्रमिकों और उनके आश्रितों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए।