Noida News : नोएडा सहित एनसीआर में साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। पुलिस द्वारा लगातार लोगों को इससे बचने के लिए जगरूक किया जा रहा है, मगर फिर भी इन घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। ऐसा ही एक मामला नोएडा से समाने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने एक आईटी कंपनी के इंजीनियर से शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 26 लाख रुपये ठग लिए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने नोएडा साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
एबाट वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी का स्टाफ बताकर किया संपर्क
जानकारी के अनुसार, नोएडा केसेक्टर-45 निवासी अनामी पांडे ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि घटना अक्टूबर 2024 की है, जब ठगों ने एबाट वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी का स्टाफ बताकर पीड़ित से संपर्क किया। यह कंपनी सेबी में पंजीकृत होने का दावा करके विश्वास दिलाती रही। ठगों ने दस्तावेज भी भेजे, जिससे पीड़ित ने कंपनी के बारे में गूगल पर जानकारी ली और पाया कि यह सच में सेबी में पंजीकृत है। इसके बाद अलीशा नाम की युवती ने पीड़ित को एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा। अलीशा ने पीड़ित को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि वह तीन से पांच गुना मुनाफा कमा सकता है। इसके बाद पीड़ित ने कंपनी के ऐप पर खाता खोलकर छोटे निवेश शुरू किए।
रुपये निकालने की बात पर बहाना बनाकर टालते रहे
शुरुआत में उसे मुनाफा दिखाया गया और उसके बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए, ताकि उसका विश्वास जीता जा सके। नवंबर 2024 तक पीड़ित ने 16 लाख रुपये का निवेश किया। जब पीड़ित ने 30 लाख रुपये का बैलेंस देखा, तो वह पूरी धनराशि निकालने की कोशिश करने लगा, लेकिन ठगों ने उसे कमीशन के तौर पर 10.06 लाख रुपये जमा करने को कहा। जब पीड़ित ने पूरी धनराशि निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने समीक्षा का बहाना बनाकर इसे टाल दिया।।
बार-बार रुपये जमा करने का बनाया दबाव
बाद में ठगों ने पीड़ित से और पैसे जमा करने को कहा। जिससे उसे संदेह हुआ। 7 जनवरी 2025 को अलीशा ने उसे शेष धनराशि जमा करने की सलाह दी, लेकिन जब पीड़ित ने मना किया, तो ठगों ने संपर्क करना बंद कर दिया। बाद में पता चला कि जिस व्हाट्सऐप ग्रुप में पीड़ित था, वहां अन्य सदस्य भी ठग गिरोह के थे, जो मुनाफे के झांसे में फंसाकर नए निवेशकों से पैसा जुटाते थे। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन पोर्टल और साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।