'40 अंडर 40' पुरस्कार से नोएडा के पत्रकार जगत में खुशी की लहर, मोहम्मद बिलाल को मिली नई पहचान

गर्व की बात : '40 अंडर 40' पुरस्कार से नोएडा के पत्रकार जगत में खुशी की लहर, मोहम्मद बिलाल को मिली नई पहचान

'40 अंडर 40' पुरस्कार से नोएडा के पत्रकार जगत में खुशी की लहर, मोहम्मद बिलाल को मिली नई पहचान

Tricity Today | मोहम्मद बिलाल को मिला '40 अंडर 40' पत्रकारिता पुरस्कार

Noida News : देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित 'समाचार 4 मीडिया' द्वारा 'पत्रकारिता 40 अंडर 40' पुरस्कार समारोह में दैनिक जागरण के सम्मानित संवाददाता मोहम्मद बिलाल को सम्मानित किया गया है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दैनिक जागरण नोएडा के संवाददाता को सम्मानित किया। यह पुरस्कार उन पत्रकारों को दिया जाता है, जिन्होंने 40 वर्ष की आयु से पहले ही पत्रकारिता के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया है।

सामाजिक मुद्दों को उठाया 
मोहम्मद बिलाल ने अपने उत्कृष्ट पत्रकारिता कौशल और समर्पण के कारण इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त किया है। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण खबरों को प्रमुखता से उजागर किया है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आए हैं। उनकी रिपोर्टिंग का दायरा व्यापक रहा है, जिसमें सामाजिक मुद्दों से लेकर राजनीतिक घटनाओं तक शामिल हैं।

डिप्टी सीएम ने बढ़ाया हौसला 
डिप्टी सीएम ने कहा युवा पत्रकार देश की आवाज़ को सशक्त बना रहे हैं। उनका काम हमें उम्मीद और प्रेरणा देता है कि भारतीय पत्रकारिता का भविष्य उज्ज्वल है। इस अवसर पर मोहम्मद बिलाल ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है। मैं इसे अपनी टीम और उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने मुझे इस यात्रा में समर्थन दिया। मोहम्मद बिलाल की इस उपलब्धि पर नोएडा के पत्रकारों में खुशी जाहिर की लहर है। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.