नोएडा मीडिया क्लब और ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने 700 पत्रकारों को लगवाई कोरोना वैक्सीन, परिजनों को भी मिला फायदा

अच्छी खबर : नोएडा मीडिया क्लब और ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने 700 पत्रकारों को लगवाई कोरोना वैक्सीन, परिजनों को भी मिला फायदा

नोएडा मीडिया क्लब और ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने 700 पत्रकारों को लगवाई कोरोना वैक्सीन, परिजनों को भी मिला फायदा

Tricity Today | पत्रकारों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

  • - गौतमबुद्ध नगर के पत्रकारों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
  • - इंदिरा गांधी कला केंद्र में चला पत्रकारों के लिए विशेष कैंप
  • - नोएडा और ग्रेटर नोएडा के करीब 700 पत्रकारों ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
  • - वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाराशर की अपील- कोविड का टीका जरूर लगाएं, तभी जीतेंगे हम
नोएडा के सेक्टर-6 में स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को एक विशेष कैंप में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके तहत 10 मई से 14 मई तक नोएडा मीडिया क्लब और ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की तरफ से करीब 700 पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगवाई गई है। यह वैक्सीनेशन नोएडा मीडिया क्लब, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा संचालित किया जा रहा है। अगर पूरे जिले की बात की जाए तो पूरे जिले में अब तक अलग-अलग संस्थानों के 1829 पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

मीडियाकर्मियों के लिए वैक्सीनेशन की अलग व्यवस्था हुई
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि मीडियाकर्मियों के लिए वैक्सीनेशन के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। इसके तहत 10 मई से नोएडा के सेक्टर-6 में स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में वैक्सीनेशन शुरू की गई है। नोएडा मीडिया क्लब की तरफ से क्लब के उपाध्यक्ष रिंकू यादव इस टीकाकरण के प्रभारी हैं। उनके साथ ईश्वर प्रसाद, दीपक यादव, सौरभ राय सहित संस्था के कई पदाधिकारी पत्रकारों को टीकाकरण कराने में जुटे हैं। 

पंकज पाराशर की अपील- कोविड का टीका जरूर लगाएं, तभी जीतेंगे हम
वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाराशर ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में देश के सभी नामी और प्रति प्रतिष्ठित मीडिया घरानों का मुख्यालय हैं। ज्यादातर चैनल गौतमबुद्ध नगर से ही लाइव होते हैं। इसकी वजह से यहां पर मीडिया कर्मियों की संख्या लाखों में है। कोरोना संक्रमण काल में भी मीडियाकर्मी जान की परवाह किए बिना खबरें इकट्ठे करने के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे हैं। इस वजह से उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण होने का ज्यादा खतरा है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी अपील किया कि वह कोविड का टीका जरूर लगाएं। एनसीआर के क्षेत्रों में रहने वाले मीडियाकर्मी क्लब से संपर्क कर रहे हैं और उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा रहा है। टीकाकरण का अभियान आगे भी चलेगा।

ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के पत्रकारों ने भी लगवाई वैक्सीन
वहीं, दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल भी ग्रेटर नोएडा के पत्रकारों का कोरोना वैक्सीनेशन करवा रहे है। ग्रेटर नोएडा के करीब 70 से ज्यादा पत्रकारों ने कोरोना की पहली डोज ली है। उनका कहना है कि ग्रेटर नोएडा के पत्रकार कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए इंदिरा गांधी कला केंद्र पहुंचेे है। जहां पर मीडिया क्लब के सहयोग से कोरोना वैक्सीन लगवाई है। ग्रेटर नोएडा अमर उजाला के चीफ ब्यूरो अरविन्द कुमार और NBT से सुधीर ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है। उनका कहना है कि अब जल्द ही ग्रेटर नोएडा में पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया जायेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन से बातचीत की जा रही है।

गौतमबुद्ध नगर के 1829 मीडिया कर्मियों मिला फायदा
जिला प्रशासन की तरफ से उक्त टीकाकरण की प्रभारी डिप्टी कलेक्टर गुंजा सिंह हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने मीडिया कर्मियों के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत की है। अब तक 1829 मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। यह अभियान आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा। मीडिया कर्मियों के साथ-साथ उनके परिवारों के सदस्यों को भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.