गोंडा से अगवा  मेडिकल छात्र बरामद, यूपी एसटीएफ और पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन को किया गिरफ्तार, आरोपियों में डॉक्टर भी शामिल

नोएडा: गोंडा से अगवा मेडिकल छात्र बरामद, यूपी एसटीएफ और पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन को किया गिरफ्तार, आरोपियों में डॉक्टर भी शामिल

गोंडा से अगवा  मेडिकल छात्र बरामद, यूपी एसटीएफ और पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन को किया गिरफ्तार, आरोपियों में डॉक्टर भी शामिल

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष यूनिट एसटीएफ और गोंडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोंडा से अगवा छात्र को सकुशल बरामद कर लिया। गोंडा पुलिस और यूपी एसटीएफ ने एक संयुक्त ऑपरेशन में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी डॉक्टर की तलाश जारी है। यूपी एसटीएफ के पश्चिम के एसपी कुलदीप नारायण सिंह और गोंडा के एसपी शैलेश पांडे ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार की सुबह इस बारे में जानकारी दी। 

बताते चलें कि बहराइच के रहने वाले मेडिकल के छात्र गौरव हालदार का 18 जनवरी को गोंडा से अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं ने छात्र के पिता निखिल हालदार से 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। छात्र के पिता एक डॉक्टर हैं और बहराइच में प्रेक्टिस करते हैं। मुलतः बहराइच के ही रहने वाले हैं। छात्र के पिता ने बहराइच के पयागपुर थाने में अपने बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से गोंडा और बहराइच पुलिस अगवा छात्र को तलाशने में जुट गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अपराधी एनसीआर में छिपे हुए हैं। गोंडा पुलिस ने इसकी सूचना नोएडा एसटीएफ के एसपी राजकुमार मिश्रा को दी। इसके बाद एक संयुक्त ऑपरेशन में गोंडा पुलिस ने छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया। इसके बाद अपहरण करने वालों की तलाश शुरू हुई।

पुलिस  अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 19  जनवरी को अगवा हुये गौरव हलदार की तलाश के लिये पुलिस की एसटीएफ समेत कुल  6 टीमें लगायी गयी थीं। दिल्ली के नजफगढ़ स्थित राठी अस्पताल में डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस कर रहे मुख्य आरोपी डॉ अभिषेक सिंह ने गौरव के अपहरण का तानाबाना बुना। उसने महिला चिकित्सक प्रीति, सहयोगी मोहित सिंह और नीतेश सिंह को शामिल कर बीएएमएस छात्र को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जाल मे फंसाया। गोंडा पहुंचकर इन्होंने एक राहगीर के मोबाइल से कॉल कर गौरव को बुलाया। फिर उसे किडनैप कर बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया। गोंडा के वजीरगंज थानाक्षेत्र का मूल निवासी मुख्य  अपहरणकर्ता अभिषेक है। अभिषेक ने गौरव को दिल्ली के बक्करवाला स्थित डीडीए फ्लैट में छिपा कर रखा। इस दौरान आरोपी गौरव को लगातार बेहोशी का इंजेक्शन देते रहे।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह नोएडा एक्सप्रेस-वे पर मुठभेड़ के बाद एसटीएफ तथा गोंडा पुलिस ने डॉ. अभिषेक सिंह, नितेश और मोहित सिंह को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई एक कार, देसी तमंचा, कारतूस, छात्र को बेहोश करने में इस्तेमाल किए गए 'इंजेक्शन और दूसरी चीजें बरामद की हैं। इनकी एक अन्य साथी और आरोपी डॉ. प्रीति मेहरा की तलाश जारी है। गोंडा पुलिस ने मामले में शामिल अन्य दो आरोपियों रोहित और सतीश को गोंडा से गिरफ्तार किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.