एमिटी यूनिवर्सिटी में मनाया गया ओणम का त्योहार, नोएडा में दिखी केरल की संस्कृति

Onam 2021: एमिटी यूनिवर्सिटी में मनाया गया ओणम का त्योहार, नोएडा में दिखी केरल की संस्कृति

एमिटी यूनिवर्सिटी में मनाया गया ओणम का त्योहार, नोएडा में दिखी केरल की संस्कृति

Tricity Today | एमिटी यूनिवर्सिटी में मनाया गया ओणम का त्योहार

Noida: नोएडा में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) में केरल का प्रमुख त्योहार ओणम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने पांरपरिक नृत्य और गीत प्रस्तुत किये। एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने सभी छात्रों और शिक्षकों को ओणम की बधाई दी। ओणम त्योहार राजा महाबली के स्वागत मे प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। 

इस अवसर पर छात्रों द्वारा पांरपरिक नृत्य, बीट बाॅक्सिंग, यंत्र वादन, समूह नृत्य, सहित ओणम पर फिल्म प्रस्तुत किया गया। एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि ओणम एक सम्पूर्णता से भरा हुआ त्योहार है। भारत विविध संस्कृतियों से परिपूर्ण देश है। सदियों से हमारी विविधता में एकता रही है। इस पंरपरा को संजो कर रखना अब आपकी जिम्मदारी है। कार्यक्रम का संचालन एमिटी विश्वविद्यालय की हाॅस्टल निदेशिका छाया ने किया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के शिक्षक और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.