एक साल का बच्चा कोरोना की चपेट में आए, वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में हो रहा इलाज

गौतमबुद्ध नगर : एक साल का बच्चा कोरोना की चपेट में आए, वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में हो रहा इलाज

एक साल का बच्चा कोरोना की चपेट में आए, वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में हो रहा इलाज

Google Image | Symbolic Photo

अब देश में कोरोना के तीसरी लहर की संभावना बढ़ने लगी है। अब करीब दो महीने बाद गौतमबुद्ध नगर में को बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा दो लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। बच्चे को सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष दोनों संक्रमित होम आइसोलेट हुए हैं। वहीं, दो संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी भी की। बच्चे में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

एक साल के बच्चे में कोरोना की पुष्टि
सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई के वरिष्ठ इमरजेंसी आफिसर डॉ. मेजर बीपी सिंह ने बताया कि सेक्टर-63 निवासी संक्रमित बच्चे की उम्र एक वर्ष है। विगत हल्का बुखार और खांसी-जुकाम के लक्षण होने पर अभिभावक बच्चे को अस्पताल लेकर आए थे। बच्चे की इलाज से पहले कोरोना जांच कराई गई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमित बच्चों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है। अभिभावकों का नमूना भी जांच के लिए भेजा गया है। 

जिले में 18 एक्टिव मामले 
अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 हजार 231 हो गई है। इनमें 62 हजार 747 स्वस्थ हो चुके जबकि 466 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मामले 18 हो गए हैं। लापरवाही के चलते सक्रिय संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते दिनों सक्रिय केस 13 हो गए थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.