नोएडा प्लांट में एक मिनट में 20 स्मार्टफोन बनाती है ओप्पो, महीने का उत्पादन जान कर हैरान रह जाएंगे, पढ़ें खास रिपोर्ट

कुछ हटके: नोएडा प्लांट में एक मिनट में 20 स्मार्टफोन बनाती है ओप्पो, महीने का उत्पादन जान कर हैरान रह जाएंगे, पढ़ें खास रिपोर्ट

नोएडा प्लांट में एक मिनट में 20 स्मार्टफोन बनाती है ओप्पो, महीने का उत्पादन जान कर हैरान रह जाएंगे, पढ़ें खास रिपोर्ट

Google Image | Oppo Smartphone

  • नोएडा फैक्ट्री में हर 3 सेकेंड में एक स्मार्टफोन तैयार हो जाता है
  • ओप्पो ने नोएडा में 110 एकड़ क्षेत्र में बड़ी फैक्ट्री स्थापित की है
  • 1.2 मिलियन (1.2 Million) स्मार्टफोन बनाने के लिए पार्ट्स यानी कंपोनेंट हमेशा स्टॉक में रहता है
  • ओप्पो कंपनी की फैक्ट्री में 10,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं
चीन की प्रसिद्ध मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) का नोएडा (Noida) में स्थित प्लांट बेहद सफल रहा है। यहां होने वाले उत्पादन की वजह से यह कंपनी भारतीय बाजार में अपनी धमक बिखेरने में कामयाब रही है। ओप्पो की तरफ से कहा गया है कि उसकी नोएडा फैक्ट्री में हर 3 सेकेंड में एक स्मार्टफोन तैयार हो जाता है। 

ओप्पो ने नोएडा में 110 एकड़ क्षेत्र में बड़ी फैक्ट्री स्थापित की है। यहां स्मार्टफोन बनाने का काम पूरी रफ्तार से चल रहा है। इसकी उत्पादन क्षमता की वजह से देश में ओप्पो स्मार्टफोन (Oppo Smartphone) के स्टॉक में कमीं नहीं आती है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यहां 1.2 मिलियन (1.2 Million) स्मार्टफोन बनाने के लिए पार्ट्स यानी कंपोनेंट हमेशा स्टॉक में रहता है। ताकि किसी आपात स्थिति में भी कंपनी की सप्लाई चेन प्रभावित न हो। 

प्रेसिडेंट ने बताई रणनीति
ओप्पो इंडिया के प्रेसिडेंट एल्विस झोउ ने इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि विगत सालों में ओप्पो स्मार्टफोन्स (Oppo Smartphone) की लोकप्रियता बढ़ी है। उसके मुताबिक हम बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी की निर्माण क्षमता को बढ़ाएंगे। तेजी, नवीनता और रचनात्मकता ओप्पो इंडिया के लिए सफलता की कुंजी बनेगी।

हर महीने 60 लाख मोबाइल का उत्पादन होता है
नोएडा में स्थित ओप्पो कंपनी की फैक्ट्री में 10,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं। सप्लाई के मुताबिक हर महीने यहां 60 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बनाए जाते हैं। उत्पादन क्षमता को सुचारू और प्रभावी बनाए रखने के लिए फैक्ट्री में चार हिस्से बनाए गए हैं। इसमें असेंबली, एसएमसी, स्टोरेज और सप्लाई वेयरहाउस शामिल हैं। 

तकनीकी स्तर से भी मजबूत
ओप्पो प्रबंधन ने बताया कि सिर्फ 6.25 सेकंड में कंपनी एक सर्किट बोर्ड तैयार कर लेती है। कंपनी के एसएमटी सेक्शन में लगी सुपर मशीन एक साथ 37 हजार कलपुर्जे उठा सकती है। इस कंपनी में तकनीक और तकनीकी क्षमता से लैस प्रशिक्षित लोग मिलकर इसकी सफलता की इबारत लिख रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.