त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुरू प्रशिक्षण कार्यक्रम में नहीं पहुंचने वाले 43 अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (DM Suhas LY) ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। ये सभी 43 अधिकारी आज से शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित पाए गए। इससे नाराज डीएम ने इन सभी पर कार्रवाई का आदेश दिया है।
डीएम ने एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया
जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नोएडा के सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में इसकी शुरुआत की गई। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को मतदान कराने जुड़ी अहम जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान कुल 43 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। डीएम सुहास एलवाई ने इस सभी के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने और कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
15 पीठासीन और 14 मतदान अधिकारी अनुपस्थित
प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारियों में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रवक्ता देवेंद्र सिंह यादव, प्रबंधक नोएडा विकास प्राधिकरण के प्रबंधक राहुल शर्मा सहित 15 अफसर अनुपस्थित रहे। प्रथम मतदान अधिकारियों में जेवर में सहायक अध्यापक कुलदीप शर्मा, जेवर में सहायक अध्यापिका रेनू सहित आठ अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। द्वितीय मतदान अधिकारियों में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार गौतम, लोक निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता जयचंद बेलदार समेतत 14 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।
तीन दिन चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
तृतीय मतदान अधिकारियों में सनी चौहान अनुरक्षक, आनंद कुमार शिक्षा विभाग दादरी सहित कुल 6 लोग प्रशिक्षण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। सभी अनुपस्थित पाए गए मतदान अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। तीन दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन पहली पारी में सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक मास्टर ट्रेनर ने सभी अफसरों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की एक पुस्तिका भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों से अच्छी तरह चुनावी प्रक्रिया का पालने करने को कहा।