Noida News : केंद्रीय राजस्व खेल एवं सांस्कृतिक बोर्ड की दो दिवसीय उप-क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 9-10 जनवरी को नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 21A में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में आयकर विभाग, सीजीएसटी और सीमा शुल्क के 750 अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने 133 श्रेणियों में 18 खेलों में अपनी ताकत दिखाई। इस आयोजन का उद्देश्य खेल भावना, टीम वर्क और सौहार्द को बढ़ावा देना था। आयोजन की अध्यक्षता नोएडा की प्रधान आयकर आयुक्त मीनाक्षी झा गोस्वामी ने की।
नोएडा पीसीआईटी टीम ने जीता बेस्ट टीम कप
समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुनीता सिंह, प्रधान आयकर आयुक्त, देहरादून उपस्थित रही। इस दौरान नोएडा की प्रधान आयकर आयुक्त मीनाक्षी झा गोस्वामी ने मुख्य अतिथि और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। खेल प्रतियोगिता के संयोजक अमरेश तिवारी ने कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की भागीदारी और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि ने सभी को बधाई दी और आयोजकों तथा प्रतिभागियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। नोएडा पीसीआईटी टीम ने बेस्ट टीम कप जीतकर प्रतियोगिता में प्रमुख स्थान हासिल किया।
इनकम टैक्स लखनऊ टीम ने जीती क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी
इस प्रतियोगिता में क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी इनकम टैक्स लखनऊ टीम ने जीती। अब इस सब-जोनल स्पोर्ट्स मीट के विजेता फरवरी के पहले सप्ताह में मोहाली में होने वाली जोनल स्पोर्ट्स मीट में भाग लेंगे। आईआरएस अधिकारी मयंक प्रभा तोमर ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस सफल आयोजन ने न केवल प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित किया बल्कि टीम वर्क और सहयोग की भावना को भी बल दिया।