Tricity Today | Noida
नोएडा विकास प्राधिकरण की इंटीग्रेटिड टाउनशिप की खिलाफत शुरू हो गई है। यह इंटीग्रेटिड टाउनशिप नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास छह सेक्टरों में बन रही है। दरअसल, विकास प्राधिकरण टाउनशिप के लिए एफएआर बढ़ाने, न्यूनतम 25 एकड़ भूखंड पर मिश्रित उपयोग की अनुमति देने और औद्योगिकरण विस्तार के लिए 1.0 परचेबल एफएआर अनुमन्य करने जा रहा है। इसको लेकर पर्यावरणविद और सामाजिक संगठन आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं। दूसरी ओर विकास प्राधिकरण का कहना है कि आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। उसके बाद ही संशोधन को लागू किया जाएगा।