नोएडा वालों को 3 दिन और झेलना पड़ेगा पानी का संकट, छठ पूजा के कारण हुआ बदलाव

जरूरी खबर : नोएडा वालों को 3 दिन और झेलना पड़ेगा पानी का संकट, छठ पूजा के कारण हुआ बदलाव

नोएडा वालों को 3 दिन और झेलना पड़ेगा पानी का संकट, छठ पूजा के कारण हुआ बदलाव

Google Image | Symbolic Photo

Noida News : नोएडा वालों के लिए जरूरी खबर है। गंगाजल आने में अभी 3 दिन का समय और लगेगा। जिसका मुख्य कारण यह है कि गंगाजल को हरिद्वार से छोड़ दिया गया है, लेकिन गाजियाबाद में छठ पर्व को देखते हुए हरनंदी में डायवर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि 31 अक्टूबर की शाम या फिर 1 नवंबर की सुबह तक नोएडा वाले को गंगाजल मिलेगा।

क्या है मुख्य कारण
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले तक सिंचाई विभाग के अधिकारी दावा कर रहे थे कि गुरुवार शाम तक गाजियाबाद में गंगाजल पहुंच जाएगा। इसके बाद शुक्रवार सुबह से नोएडा में गंगाजल की सप्लाई शुरू हो जाएगी, लेकिन शुक्रवार शाम इसमें अटकाव आ गया। अभी गाजियाबाद तक ही गंगाजल नहीं पहुंच सका है। 

सोमवार तक पहुंचा जाएगा
नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि गाजियाबाद के प्रताप विहार प्लांट में गंगाजल नहीं पहुंच सका है। ऐसे में नोएडा भी गंगाजल नहीं आ सका। शुक्रवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात हुई है। छठ पर्व को देखते हुए गंगाजल हरनंदी में डायवर्ट कर दिया गया है। अब सोमवार को ही गंगाजल गाजियाबाद पहुंचेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.