Noida News : नोएडा पुलिस (Noida Police) ने बुधवार को एक बड़े ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उत्पादक कंपनियों को देश भर में डिस्ट्रीब्यूटर उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर रहे थे। यह मामला बताता है कि कैसे साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-63 की साइबर हेल्प डेस्क को मिली शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने "Go4Distributors.com BSDM TECHMART PRIVATE LIMITED" नाम की कंपनी के दो निदेशकों दिगपाल सिंह किरौला (29) और भूपल सिंह (31) को गिरफ्तार किया। दोनों मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं।
ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार
एसीपी ने बताया कि कुछ दिनों पहले बागपत से उन्हें शिकायत मिली थी कि इस कंपनी ने उनके साथ ठगी की है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पता लगाया गया। इस मामले में मालिक को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों का मोडस ऑपरेंडी था कि वे सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर छोटे उत्पादकों को अपने जाल में फंसाते थे। वे वादा करते थे कि 50,000 से 1,50,000 रुपये के भुगतान पर उनके उत्पादों के लिए देश भर में डिस्ट्रीब्यूटर मुहैया कराएंगे। लेकिन पैसे लेने के बाद न तो कोई डिस्ट्रीब्यूटर मिलता था और न ही कोई बिक्री होती थी।
ये चीजें हुई बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप, 7 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 1 प्रिंटर, 1 स्टांप, 12 पैम्फलेट, 16 डायरी, 74 सर्टिफिकेट और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ज्यादातर दूसरे राज्यों के उत्पादकों को निशाना बनाते थे, ताकि वे आसानी से शिकायत न कर सकें। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पहले उत्पादकों से पैसे लेता था, फिर उनसे सैंपल मंगवाकर आपस में बांट लेता था। बाद में विज्ञापन के नाम पर अतिरिक्त पैसे ऐंठते थे। जब पीड़ित अपना पैसा वापस मांगते, तो आरोपी उत्पाद की खराब गुणवत्ता का बहाना बनाकर मना कर देते थे।