Tricity Today | 19 नहीं 15 जनवरी को हो जाती सूरज मान की हत्या
Noida News : नोएडा में हुए सूरज मान हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सूरज मान की हत्या 19 जनवरी को हुई थी। जांच में पता चला है कि सूरज मान की हत्या तो 15 जनवरी को हो जाती, लेकिन सूरज 15 जनवरी को जिम नहीं गया, जिसकी वजह से वह बच गया। उसके बाद शूटर 17 जनवरी की सुबह सूरज की हत्या करने के लिए निकले, लेकिन उस दिन भी सूरज जिम नहीं गया। फिर जब 19 जनवरी को सूरज मान जिम गया तो शूटरों ने उसकी हत्या कर दी। अगर सूरज मान 15 या 17 जनवरी को जिम चला जाता तो उस दिन ही उसकी हत्या हो जाती।
कब और कैसे हुई थी सूरज मान की हत्या
सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-104 में जिम करके वापस लौट रहे सूरज मान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। सूरज मान की हत्या 19 जनवरी 2024 (शुक्रवार) को हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान धीरज मान और अरुण उर्फ मन्नू मान के रूप में हुई। दोनों आरोपी दिल्ली में स्थित खेड़ा खुर्द गांव के रहने वाले हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि सूरज मान के भाई का नाम प्रवेश मान है, जो दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। प्रवेश मान और उसी के गांव में रहने वाले कपिल मान के बीच वर्ष 2010 से रंजिश चल रही है। इस रंजिश और विवाद के चलते सूरज मान की हत्या हुई।
क्यों हुई सूरज मान की हत्या
दरअसल, प्रवेश मान से बदला लेने के लिए कपिल मान ने प्रवेश के भाई सूरज की हत्या करवाई थी। जांच में पता चला है कि कपिल और प्रवेश का विवाद 100 मीटर जमीन को लेकर चल रहा था। उस जमीन के चक्कर में रंजिश इतनी बढ़ गई थी कपिल और प्रवेश के परिवार में हत्याएं होनी शुरू हो गई। इस रंजिश में पांचवी हत्या प्रवेश के भाई सूरज मान की हुई। गांव में 100 मीटर जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गैंगवार शुरू हो गया। जांच में यह भी पता चला है कि वर्ष 2017 में कपिल के चाचा सूर्यप्रकाश की हत्या प्रवेश ने करवाई थी। इसके अलावा प्रवेश मान की तरफ से कपिल के पिता की हत्या वर्ष 2022 में हुई थी। इससे पहले प्रवेश के चाचा की हत्या वर्ष 2019 में कपिल की तरफ से करवाई गई थी। दोनों के बीच रंजिश 15 सालों से चलती आ रही है।
अभी तक 2 शूटर अरेस्ट, तीसरा फरार
इस हत्याकांड को तीन शूटरों ने अंजाम दिया। जिनमें से दो शूटर अब्दुल कादिर और कुलदीप को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि तीसरा शूटर फरार है। सबसे बड़ी बात यह है कि तीसरा शूटर नोएडा पुलिस के लिए काफी इंपोर्टेंट है, क्योंकि उसी को पता था कि सूरज मान कौन है और कहां पर इस हत्या को अंजाम दिया जाएगा। सबसे पहले गोली इस तीसरे शूटर ने चलाई थी, जो फरार है। उसकी तलाश के लिए कई स्पेशल टीमों का गठन किया गया है, लेकिन अभी तक कामयाबी हासिल नहीं हुई। इस हत्याकांड को 30 दिन से ज्यादा का समय हो गया है।