पुलिस ने चार शातिर चोर दबोचे, चोरी की दो बाइक और 12 मोबाइल बरामद

Noida : पुलिस ने चार शातिर चोर दबोचे, चोरी की दो बाइक और 12 मोबाइल बरामद

पुलिस ने चार शातिर चोर दबोचे, चोरी की दो बाइक और 12 मोबाइल बरामद

Tricity Today | पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Noida News : नोएडा की एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने नोएडा एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी किए गए 12 महंगे मोबाइल और चोरी की दो बाइक बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवई करने में जुटी है।

सैक्टर-135 रेनवो फार्म हाउस के पास से पकड़े आरोपी 
नोएडा के एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस के अनुसार, मंगलवार को पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रेनवो फार्म हाउस के पास सैक्टर-135 नोएडा के पास से बाइक सवार चार संदिग्धों को हिरासत में लिया। आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने 12 मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की। पुलिस ने इनकी जांच की तो पता चला कि मोबाइल और बाइक चोरी की है।

इन चोरों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान नंगली वाजिदपुर, सेक्टर-135 निवासी दीपक चौहान, वाजिदपुर सेक्टर-135 निवासी अमित चौहान, इलाहाबास थाना फेस-2 निवासी विक्की सिंह और वाजिदपुर सेक्टर-135 निवासी सिराजुल खान के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी दीपक चौहान पर नोएडा के विभिन्न थानों में पांच मुकदमें, अमित चौहान के खिलाफ चार मुकदमें, विक्की सिंह के खिलाफ दो मुकदमें और सिराजुल खान के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.