Noida News : गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के नोटिस को लेकर एक प्रेस बयान जारी किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कहा गया, "मीडिया हाउसेस की तरफ से जानकारी मिली है। पूछा जा रहा है कि क्या स्वामी प्रसाद मौर्य ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस को एक नोटिस भेजा है? अभी उनकी ओर से कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। अगर नोटिस प्राप्त होगा तो उसका अध्य्यन करने के बाद जवाब दिया जाएगा।"
आधिकारिक बयान जारी
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शनिवार की देर शाम एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है, "शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि दिनांक 9 अगस्त 2022 को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के संबंध में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से एक नोटिस माननीय अधिवक्ता ने जारी किया है। इस संबंध में अवगत कराना है कि इस तरह का कोई भी नोटिस या पत्र आधिकारिक तौर पर नोएडा कमिश्नर पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है। नोटिस या पत्र प्राप्त होने के बाद उसमें वर्णित तथ्यों का अध्ययन करके उचित जवाब तैयार किया जाएगा। उन्हें भेज दिया जाएगा।"
स्वामी प्रसाद मौर्य के वकील ने नोटिस में क्या कहा
स्वामी प्रसाद मौर्य के वकील जेएस कश्यप ने नोटिस में कहा है, "प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान से पूर्व मंत्री की मानहानि हुई है। उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए यह नुकसानदायक रहा है। समाज में उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। इन आरोपों की वजह से वह असहज महसूस कर रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य का मानना है कि यह झूठे और निराधार आरोप जानबूझकर उनकी मानहानि करने के लिए लगाए गए हैं।" वकील का कहना है, "मेरी मुवक्किल कानून के तहत कार्रवाई करने का अधिकार रखते हैं। यह नोटिस मिलने के बाद बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और समाचार पत्रों में प्रसारित किए गए निराधार आरोपों को वापस लेना चाहिए। मेरे मुवक्किल को इन आरोपों की वजह से भारी नुकसान हुआ है। उनकी मानहानि हुई। मानसिक त्रास से गुजरना पड़ा है। उन्हें और उनके परिवार सम्मान को क्षति हुई है।
मांगा 11,50,50,000 रुपये हर्जाना, 10 करोड़ की हुई मानहानि
वकील की ओर से भेजे गए नोटिस में स्वामी प्रसाद मौर्य की सामाजिक प्रतिष्ठा को हुई हानि के लिए ₹10 करोड़, मानसिक शांति और आघात के लिए एक करोड़ रुपए, परिवार के सम्मान को लगी ठेस के लिए 50 लाख रुपए और कानूनी कार्रवाई के लिए ₹50 हजार का हर्जाना मांगा गया है। कुल मिलाकर स्वामी प्रसाद मौर्य के वकील ने यह नोटिस मिलने के बाद 15 दिनों के भीतर ₹11,50,50,000 की भरपाई करने की मांग गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर से की है।
एडवोकेट जेएस कश्यप ने "ट्राईसिटी टुडे" को बताया
दूसरे ओर स्वामी प्रसाद मौर्य के एडवोकेट जेएस कश्यप ने कहा, "मैंने शनिवार को ही स्पीड पोस्ट के जरिए नोटिस गौतमबुद्ध नगर भेजा है। मुझे उम्मीद है कि रविवार या सोमवार को यह नोटिस गौतमबुद्ध नगर पहुंच जाएगा। मैंने ही सोशल मीडिया पर नोटिस की पीडीएफ और फोटो फाइल साझा की हैं। हम गौतमबुद्ध नगर पुलिस के जवाब का इंतजार करेंगे।"