- 15 जून 2024 को "ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ" नामक एक दिवसीय अभियान
- खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई
- नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन के 46 स्थानों पर छापेमारी हुई
Noida News : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (CP Lakshmi Singh) और अपर पुलिस आयुक्त शिव हरि मीणा के निर्देशन में 15 जून 2024 को "ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ" नामक एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना था।
.@CP_Noida के निर्देशन व @jtcpnoida के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत तीनों जोन में दिनांक 15.06.2024 को विशेष अभियान #OPERATIONSTREETSAFE चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले कुल 670 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 290 भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। pic.twitter.com/VpKCpDAhYu
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 16, 2024
तीनों जोनों में की धारा 290 के तहत कार्रवाई
अभियान के दौरान नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तीनों जोनों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। नोएडा जोन में पुलिस उपायुक्त विद्या सागर मिश्र के नेतृत्व में 46 स्थानों जैसे सेक्टर-51 वीडीएस मार्केट, चौकी हरिदर्शन सेक्टर 12, ग्राम गिझोड़, ग्राम मोरना आदि पर छापेमारी की गई। कुल 1807 लोगों की जांच की गई और 221 लोगों के खिलाफ धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई। सेंट्रल नोएडा जोन में पुलिस उपायुक्त सुनिती के नेतृत्व में याकूबपुर तिराहा, एनएसईजेड ठेके के पास, नगला चरणदास शराब के ठेके के पास आदि 28 स्थानों पर छापेमारी की गई। कुल 1860 लोगों की जांच की गई और 258 लोगों के खिलाफ धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई। ग्रेटर नोएडा जोन में पुलिस उपायुक्त साद मिया खान के नेतृत्व में अंसल प्लाजा, शारदा गोलचक्कर, कोण्डली बांगर आदि 33 स्थानों पर छापेमारी की गई। कुल 963 लोगों की जांच की गई और 191 लोगों के खिलाफ धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई।
4,630 लोगों की जांच की गई
इस तरह इस अभियान के दौरान कुल 4,630 लोगों की जांच की गई और 670 लोगों के खिलाफ धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई। यह अभियान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की समस्या से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था और इसके माध्यम से लोगों को शराब पीने से रोकने की कोशिश की गई।