चार दिन से लापता तीन छात्राओं का पता नहीं लगा सकी पुलिस, परिजनों ने कहा- गरीब होने की मिल रही है सजा

Noida : चार दिन से लापता तीन छात्राओं का पता नहीं लगा सकी पुलिस, परिजनों ने कहा- गरीब होने की मिल रही है सजा

चार दिन से लापता तीन छात्राओं का पता नहीं लगा सकी पुलिस, परिजनों ने कहा- गरीब होने की मिल रही है सजा

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा सेक्टर-45 से चार दिन पूर्व कथित तौर पर तीन छात्राएं लापता हो गई थीं। इस संबंध में परिजनों ने सेक्टर-39 थाने पर तहरीर दी थी। पर पुलिस लापता छात्राओं का अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इससे छात्राओं के परिजन काफी निराश हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस बच्चियों को ढूंढने में लापरवाही बरत रही है। अब तक पुलिस ने बच्चियों को ढूंढने के संबंध में कोई शुरुआत नहीं की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि लापता छात्राओं की बरामदगी के लिए कोशिश की जा रही है। पुलिस मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। 

बताते चलें कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली तीन छात्राएं चार दिन से लापता हैं। घर से निकलते वक्त छात्राओं ने कहा था कि वह चारों कॉलेज के फंक्शन में सम्मिलित होने जा रही हैं। पर चार दिन बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटीं। बाद में परिजनों ने थाना सेक्टर-39 में छात्राओं के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। छात्राओं के परिजनों ने कहा उनकी गरीबी की वजह से पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं कर रही है। हालांकि अपर पुलिस आयुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि छात्राओं की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। मामले में पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। पुलिस जल्दी ही छात्राओं को बरामद कर लेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.