Tricity Today | 971 लीटर अवैध शराब को जेसीबी से कुचला
Noida News : सेंट्रल नोएडा में बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 971.5 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया। यह शराब विभिन्न मामलों में जब्त की गई थी। यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ पुलिस के निरंतर अभियान का हिस्सा है। थाना फेस-2 पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम और थाना प्रभारी की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। न्यायालय सिविल जज/एफटीसी/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गौतमबुद्धनगर के आदेश पर गठित टीम ने जेसीबी की मदद से शराब को कुचलकर गड्ढे में दफनाया। आबकारी अधिनियम के 72 मामलों से जुड़ी थी शराब
पुलिस के अनुसार, नष्ट की गई शराब आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज 72 अभियोगों से संबंधित थी। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई, जिससे कार्रवाई की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।