Greater Noida : गौतमबुद्धनगर पुलिस हर प्रकार से यहां के नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए सारे सफल प्रयास में जुटी हुई है, जिसमें डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस भी मुख्य रूप से जुड़ी हुई है। गौतमबुद्धनगर पुलिस और यातायात पुलिस ने मिलकर पूर्व में भी बहुत गंभीर और विशेष परिस्थितियों में शीघ्र और आवश्यक सहायता पहुंचाने में सफल रहे हैं।
ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बचाई मरीज की जान
ऐसे कई मौके आए हैं, जहां गंभीर स्थिति के मरीज को तत्काल मेडिकल एसिस्टेंस की जरूरत पड़ी है। ऐसे समय में नोएडा जैसे शहर में जहां यातायात का भी दबाव रहता है, गौतमबुद्धनगर पुलिस और डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने मिलकर ग्रीन कॉरिडोर बनाया और बहुत ही कम समय में आवश्यक सहायता पहुंचाकर मरीज की जान बचाई है।
पुलिस कर रही आवश्यक प्रयास
गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार तथा डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर की यातायात पुलिस ने विशेष परिस्थितियों में मानव अंग प्रत्यारोपण और गम्भीर स्थिति वाले मरीज को तत्काल सहायता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से आज 18 सितंबर को राजकीय अस्पताल, सेक्टर–30 से डीएनडी बॉर्डर, दिल्ली तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्बुलेंस के साथ 4.15 मिनट के अल्प समय में पहुंचकर इसका अभ्यास किया।
जरूरतमंद को अविलंब तत्काल मदद
पुलिस ने बताया कि यातायात पुलिस के इस अभ्यास का उद्देश्य अपनी दक्षता को बढ़ाना तथा विशेष परिस्थिति के लिए स्वयं को तैयार करना है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर आपातकालीन समय और जरूरतमंद को अविलंब तत्काल मदद पहुंचाई जा सके।