सेक्टर-104 मार्केट में जाम की समस्या के समाधान का दिया आश्वासन, यातायात सुधार के लिए दिए दिशा-निर्देश

नोएडा पुलिस ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं : सेक्टर-104 मार्केट में जाम की समस्या के समाधान का दिया आश्वासन, यातायात सुधार के लिए दिए दिशा-निर्देश

सेक्टर-104 मार्केट में जाम की समस्या के समाधान का दिया आश्वासन, यातायात सुधार के लिए दिए दिशा-निर्देश

ट्राई सिटी | व्यापारियों के साथ बैठक करते पुलिस अधिकारी

Noida News : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशों के तहत गुरूवार को  डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह और डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने नोएडा सेक्टर-104 मार्केट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारी संगठन के लोगों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की। जिसमें यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को अवगत कराया कि वे मार्केट के बाहर और भीतर अवैध रूप से खड़े वाहनों को रोकने में सहयोग करें। इसके अलावा व्यापारियों से अपील की गई कि वे पुलिस के साथ मिलकर यातायात की समस्या के समाधान में भाग लें।

जाम की स्थिति को सुधारने के लिए दिए दिशा-निर्देश
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों और संगठन के अन्य लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए उचित कदम उठाने की बात की। व्यापारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को उन्हें हल करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों के साथ मिलकर मार्केट के आस-पास और सर्विस रोड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात के बेहतर संचालन और जाम की स्थिति को सुधारने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

पुलिस और व्यापारियों को करना होगा मिलकर काम
पुलिस अधिकारियों ने व्यापारी संगठन के लोगों को निर्देश दिए कि वे मार्केट के पास पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त रखें ताकि जाम की समस्या उत्पन्न न हो। इसके साथ ही उन्होंने सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि यातायात व्यवस्था ठीक रहे और अवैध पार्किंग पर कड़ी नजर रखी जाए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की स्थिति में सुधार लाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। गोष्ठी के अंत में अधिकारियों ने व्यापारियों को सहयोग देने की अपील की, ताकि सभी की सुविधा बढ़े और यातायात संबंधी समस्याओं का समाधान हो सके।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.