- बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से की करोड़ों रुपये की वसूली
- 40 हजार से ज्यादा लोगों का चालान काटकर 44 लाख रुपये से ज्यादा वसूले
कोरोना वायरस के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले की पुलिस को आदेश दिए है कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क के घूूमता हुआ पाया गया, कोविड-19 के संक्रमण के समय नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया और लॉकडाउन का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस आदेश का पूरे उत्तर प्रदेश की पुलिस पालन कर रही है।
इस विशेष अभियान के तहत गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की है। इसके तहत लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 12,370 लोगों के खिलाफ 3,143 मुकदमा दर्ज कर 12,210 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बिना मास्क पहने घूूमने वाले 40,850 लोगों का चालान कर 44,18,800 रुपए का अर्थदंड वसूला है। पुलिस ने 6,06,111 वाहनों का चालान काटकर उनसे करीब 4 करोड़ 64 लाख रुपए का अर्थदंड वसूला है।
अपर आयुक्त मुख्यालय पुष्पांजलि ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान शासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के समय कोविड-19 के प्रोटोकॉल और धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एक वर्ष के अंदर 3,143 मुकदमे दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि इन मुकदमों में 12,370 लोग आरोपी हैं। 12,210 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने और नियमों का पालन नहीं करने वाले 6,03,111 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनसे करीब 4 करोड़ 64 लाख रुपए अर्थ दंड के रूप में वसूले गए।
पुष्पांजलि ने बताया कि बिना मास्क पहने घूमने वाले 40,850 लोगों का पुलिस ने चालान किया गया है। इनसे पुलिस ने 44,18,800 रुपए अर्थ दंड के रूप में वसूला है। कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने और मास्क पहनने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है।
पुलिस के आला अधिकारी से लेकर थाना प्रभारी तक पब्लिक सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में मास्क पहनना अत्यंत आवश्यक हो गया है। यह वायरस अबकी बार हवा में भी फैल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें। 2 गज की दूरी बनाए रखें, सैनिटाइजर का प्रयोग करें। अपना और अपने आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचाव का सभी उपाय करें।