Noida News : नोएडा की थाना सेक्टर-49 पुलिस ने कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर दो आरोपियों से सच उगलवाया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पश्चिम बंगाल से करीब 13 लाख रुपये कीमत का 150 ग्राम सोना बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों ने 14 सितंबर 2024 को सेक्टर-51 स्थित एक घर में चोरी की थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम और नोएडा में मामले दर्ज हैं।
सेक्टर-39 पुलिस ने भेजा था जेल
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-51 के बी ब्लॉक निवासी संजय गर्ग ने बताया था कि 14 सितंबर को वह घर से बाहर गए थे। घर पर कोई नहीं था। रात 10 बजे जब वह घर लौटे तो देखा कि घर का प्रवेश द्वार अंदर से बंद था। सामने वाले कमरे के गेट की कुंडी टूटी हुई थी। उस गेट से अंदर गए तो देखा कि उनके घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। घर में रखे जेवर और नकदी चोरी हो गई है। इसी क्रम में हाल ही में सेक्टर-39 थाना पुलिस ने गुरुग्राम के सिकंदर पुर घोसी निवासी राजकुमार विश्वास और नूरजमाल शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने सेक्टर-39 थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में भी चोरी की थी।
कस्टडी रिमांड पर उगला सच
इसके बाद थाना सेक्टर-49 पुलिस ने आरोपियों को कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपियों ने सेक्टर-51 स्थित मकान में भी चोरी करना स्वीकार किया। माल की बरामदगी के लिए कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया था। आरोपियों की पहचान पर पश्चिम बंगाल से 149.70 ग्राम वजन के जेवरात बरामद किए गए। इसकी बाजार में कीमत करीब 13 लाख रुपये है।