नोएडा पुलिस की खास पहल, एमिटी के छात्रों को बताए नशे से होने वाले नुकसान

अच्छी खबर : नोएडा पुलिस की खास पहल, एमिटी के छात्रों को बताए नशे से होने वाले नुकसान

नोएडा पुलिस की खास पहल, एमिटी के छात्रों को बताए नशे से होने वाले नुकसान

Tricity Today | कार्यक्रम

Noida News : नोएडा में स्थित एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) में छात्रों को नोएडा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ के नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विश्वविद्यालय के सभागार में काफी संख्या में छात्रों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर ‘अस्मिता थियेटर ग्रुप’ के छात्रों द्वारा मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभाव को बताते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। एमिटी विश्वविद्यालय के शिक्षक और बड़ी संख्या में संस्थानों के छात्र उपस्थित थे।

एडीसीपी रणविजय सिंह ने छात्रों को किया संबोधित
नोएडा पुलिस के एडीसीपी रणविजय सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मै स्वंय कई ऐसी घटनाओं का साक्षी रहा हूं, जहां नशा करने वाले व्यक्ति को नशे ने बर्बाद कर दिया है। हर पहलू यही बताते है कि मादक द्रव्य चाहे किसी भी परिस्थितियों में लिए जाए वो आपके निजी, व्यवसायिक और समाजिक जीवन को बर्बाद कर देते है और फिर उन्हे छोड़ना अत्यंत मुश्किल होता है। कई बार नशा मुक्त करने वाले सेंटर भी मदद नही कर पाते। किसी भी प्रकार के मादक द्रव्यों का ना तो सेवन करें और ना ही करने के लिए प्रोत्साहित करें।

अपने साथियों को ऐसा करने से रोके 
उन्होंने बताया, अपने अन्य साथियों को भी ऐसा करने से रोकें। मादक द्रव्यों के सेवन की लत आपकेे और आपके परिवार के लिए घातक है और एक बार इसमें फंसने वाले व्यक्ति के लिए निकलना अत्यंत कठिन हो जाता है। नोएडा पुलिस मादक द्रव्यों के रोकथाम के लिए पूरी तरह से कार्य कर रही है और रोकने के लिए टीमें लगाई गई है। एक बार पकड़ में आने वाला व्यक्ति, चाहे ही कितना ही प्रभावशाली पृष्ठभूमी का हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मैनें एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान के छात्रों के उत्थान की रूचि को और छात्रों के प्रति एमिटी सदस्यों के प्रेम और लगाव को देखा है, इसलिए मैं सुनिश्चित करूंगा कि इस प्रकार की घटनाएं ना हो और छात्र सुरक्षित रहें।

 हर संभव सहायता की जाएगी
एमिटी विश्वविद्यालय के एंटी नॉरकोटिक्स कमेटी के चेयरपरसन लेफ्ट जनरल डा एस के गिडिऑक ने कहा कि एमिटी विश्वविद्यालय संस्थान आपके संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए विकास में बाधा बनने वाले मादक द्रव्यों को ना कहें। आप किसी भी परेशानी को हमसे कह सकते है। आपकी हर संभव सहायता की जाएगी। स्वंय को किसी भी परेशानी में ना डाले, अगर कोइ व्यक्ति आपको कोई पार्सल या पैकेट ना लें। अभी आप जीवन में विकास के प्रथम पायदान पर है और आपको सफलता की नई उंचाईयों का छूना है। अपना ध्यान शिक्षा और विकास पर केन्द्रीत करें।

मादक द्रव्यों का सेवन ना करेें
एमिटी विश्वविद्यालय के डीन-स्टूडेंट वेलफेयर डा मार्शल साहनी ने कहा कि नोएडा पुलिस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। किसी भी दबाव में, दिखावे में या स्थिती में मादक द्रव्यों का सेवन ना करेें, एक बार कब लत बन जाता है पता नही चलता और जब इसके दुष्परिणामों की जानकारी होती है तो काफी देर हो चुकी होती है। अगर आपको इस प्रकार के अनुचित कार्यो को करने के लिए कोई कहता है या किसी अन्य को करते देखें तो हमें जानकारी दें। यह आपके भविष्य को बरबाद कर सकता है। आपका जीवन है इसलिए निर्णय आपको लेना है कि इसको बनाना है या बिगाड़ना है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.